Royal Enfield: नहीं देखी होगी ऐसी रॉयल एनफील्ड, न हेडलाइट न इंजन कवर, देखें तस्वीर

फिलहाल लन्दन में बाइक शो चल रहा है। इस दौरान ही रॉयल एनफील्ड ने हिमालयन 450 पर आधारित अपनी फ्लैट ट्रैक रेसिंग बाइक की झलक दिखाई है। इस बाइक के ज्यादातर बॉडीपार्ट्स को हटा दिया गया है ताकि वजन कम रह सके और यह एक कस्टम बाइक है। कंपनी ने इसे फ्लैट ट्रैक 450 का नाम दिया है।

नहीं देखी होगी ऐसी रॉयल एनफील्ड, न हेडलाइट न इंजन कवर, देखें तस्वीर

Royal Enfield: लन्दन में इस वक्त दुनिया भर की जानी-मानी दोपहिया निर्माता कंपनियां मौजूद हैं। दरअसल इस वक्त लन्दन में बाइक शो का आयोजन किया गया है और इसीलिए ब्रिटेन का यह शहर पूरी दुनिया की दो पहिया निर्माता कंपनियों का आकर्षण बना हुआ है। भारतीय दोपहिया निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने भी इस बाइक शो में हिस्सा लिया है और इस दौरान कंपनी ने अपनी फ्लैट-ट्रैक रेसिंग बाइक की झलक दिखाई है। कंपनी ने इस बाइक को फ्लैट ट्रैक 450 का नाम दिया है। यह बाइक फ्लैट ट्रैक रेसिंग के लिए तैयार की गई है और यह रॉयल एनफील्ड की हिमालयन 450 पर आधारित है। आपको बता दें कि यह एक कस्टम बाइक है। इस बाइक के ज्यादातर बॉडीपार्ट्स हटा दिए गए हैं ताकि बाइक का वजन कम रहे। साथ ही इस बाइक में आपको एलॉय व्हील्स और रेस एग्जॉस्ट का ऑप्शन भी देखने को मिलता है।

रॉयल एनफील्ड की ट्रैक रेसर

बाइक का हैंडलबार भी काफी अलग है और इसे ट्रैक रेसिंग बाइक के हिसाब से सेट किया गया है। हिमालयन में आगे की तरफ आपको USD फॉर्क्स सस्पेंशन देखने को मिलता है जबकि इस बाइक में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन देखने को मिलता है। रॉयल एनफील्ड की आने वाली नई बाइक गोरिल्ला 450 में भी आपको यही टेलीस्कोपिक सस्पेंशन देखने को मिलता है।

End Of Feed