नई ब्लॉकबस्टर Royal Enfield, 6 महीने में 1 लाख लोगों ने खरीद डाली ये बाइक

Royal Enfield की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल भले ही लंबे समय से Classic 350 बनी हुई है, लेकिन अब एक नया शिकारी मार्केट में पॉपुलर हो रहा है. Royal Enfield Hunter 350 को 6 महीने में 1 लाख लोगों ने खरीदा है.

फिलहाल इस नई मोटरसाइकिल की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 1.50 लाख रुपये से शुरू होती है

मुख्य बातें
  • रॉयल एनफील्ड हंटर 350 सुपरहिट
  • 6 महीने में 1 लाख लोगों ने खरीदी
  • कंपनी की पहली स्क्रैंबलर बाइक है

Over 1 Lakh Royal Enfield Hunter Sold In India In 6 Months: रॉयल एनफील्ड की सभी मोटरसाइकिल भारतीय मार्केट में खूब पसंद की जाती हैं और इनमें से ग्राहकों की आंख का तारा आज भी क्लासिक 350 बनी हुई है. इसी बीच कंपनी की एक और नई बाइक अपना दबदबा बनाने में कायम रही है जिसका नाम रॉयल एनफील्ड हंटर 350 है. इसे लॉन्च हुए महज 6 महीने ही बीते हैं और 1 लाख से भी ज्यादा लोगों ने रॉयल एनफील्ड हंटर 350 खरीद ली है. फिलहाल इस नई मोटरसाइकिल की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 1.50 लाख रुपये से शुरू होती है और इस कीमत के साथ ये कंपनी की देश में सबसे सस्ती बाइक भी बनी हुई है.

संबंधित खबरें

लुक और डिजाइन में तगड़ी है बाइक

संबंधित खबरें

़़डिजाइन की बात करें तो नई हंटर 350 निओ रेट्रो में आई है जिससे रॉयल एनफील्ड का लुक एक अलग ही लेवल पर पहुंच गया है. इस बाइक की डिजाइन दो अलग-अलग वेरिएंट्स पर निर्भर करती है, यहां दोनो वेरिएंट्स को अलग रंग और लिवरीज दी गई हैं जिसमें ग्राहकों को कुल 23 कॉम्बिनेशन मिलते हैं. मेट्रो को एलईडी टेललैंप और गोल टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं, वहीं रेट्रो चौकोर टर्न इंडिकेटर्स और हेलोजन टेललैंप्स दिए गए हैं. दोनो वेरिएंट्स के साथ कंपनी ने हेलोजन हेडलैंप्स दिए हैं, वहीं विकल्प के तौर पर आपको एलईडी टर्न इंडिकेटर्स मिलेंगे. मोटरसाइकिल को सिंगल पीस सीट दी गई है.

संबंधित खबरें
End Of Feed