नई ब्लॉकबस्टर Royal Enfield, 6 महीने में 1 लाख लोगों ने खरीद डाली ये बाइक
Royal Enfield की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल भले ही लंबे समय से Classic 350 बनी हुई है, लेकिन अब एक नया शिकारी मार्केट में पॉपुलर हो रहा है. Royal Enfield Hunter 350 को 6 महीने में 1 लाख लोगों ने खरीदा है.
फिलहाल इस नई मोटरसाइकिल की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 1.50 लाख रुपये से शुरू होती है
- रॉयल एनफील्ड हंटर 350 सुपरहिट
- 6 महीने में 1 लाख लोगों ने खरीदी
- कंपनी की पहली स्क्रैंबलर बाइक है
Over 1 Lakh Royal Enfield Hunter Sold In India In 6 Months: रॉयल एनफील्ड की सभी मोटरसाइकिल भारतीय मार्केट में खूब पसंद की जाती हैं और इनमें से ग्राहकों की आंख का तारा आज भी क्लासिक 350 बनी हुई है. इसी बीच कंपनी की एक और नई बाइक अपना दबदबा बनाने में कायम रही है जिसका नाम रॉयल एनफील्ड हंटर 350 है. इसे लॉन्च हुए महज 6 महीने ही बीते हैं और 1 लाख से भी ज्यादा लोगों ने रॉयल एनफील्ड हंटर 350 खरीद ली है. फिलहाल इस नई मोटरसाइकिल की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 1.50 लाख रुपये से शुरू होती है और इस कीमत के साथ ये कंपनी की देश में सबसे सस्ती बाइक भी बनी हुई है.
लुक और डिजाइन में तगड़ी है बाइक
़़डिजाइन की बात करें तो नई हंटर 350 निओ रेट्रो में आई है जिससे रॉयल एनफील्ड का लुक एक अलग ही लेवल पर पहुंच गया है. इस बाइक की डिजाइन दो अलग-अलग वेरिएंट्स पर निर्भर करती है, यहां दोनो वेरिएंट्स को अलग रंग और लिवरीज दी गई हैं जिसमें ग्राहकों को कुल 23 कॉम्बिनेशन मिलते हैं. मेट्रो को एलईडी टेललैंप और गोल टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं, वहीं रेट्रो चौकोर टर्न इंडिकेटर्स और हेलोजन टेललैंप्स दिए गए हैं. दोनो वेरिएंट्स के साथ कंपनी ने हेलोजन हेडलैंप्स दिए हैं, वहीं विकल्प के तौर पर आपको एलईडी टर्न इंडिकेटर्स मिलेंगे. मोटरसाइकिल को सिंगल पीस सीट दी गई है.
कितना दमदार है बाइक का इंजन
रॉयल एनफील्ड ने नई हंटर 350 के साथ 349 सीसी का सिंगल-सिलेंडर जे-सीरीज इंजन दिया गया है जो क्लासिक 350 और मीटिओर 350 में भी मिलता है. ये इंजन 6,100 आरपीएम पर 20.1 बीएचपी ताकत और 4,000 आरपीएम पर 27 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. ये इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है जो बाइक को 114 किमी/घंटा की टॉप स्पीड तक पहुंचाता है. इसका कुल भार 181 किग्रा है जो क्लासिक 350 के मुकाबले 14 किग्रा हल्की है. भारत में इस बाइक का मुकाबला टीवीएस रॉनिन, जावा 42 और होंडा सीबी 350 आरएस के साथ जारी है.
डुअल डिस्क ब्रेक्स, डुअल चैनल एबीएस
हंटर 350 के साथ ऑफसेट पार्ट डिजिटल गोल शेप का स्पीडोमीटर दिया गया है, लेकिन दोनों वेरिएंट में ये अलग है. मेट्रो का स्पीडोमीटर रेट्रो के मुकाबले कुछ बड़ा है. मेट्रो के साथ ट्रिपर नेविगेशन पॉड विकल्प में उपलब्ध कराया गया है जो बाकी रॉयल एनफील्ड बाइक्स में देखने को मिलता है. यहां आपको दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक्स के साथ डुअल चैनल एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा. कंपनी ने रेट्रो के साथ स्पोक्ड व्हील्स दिए हैं, मेट्रो के साथ ब्लैक्ड आउट अलॉय व्हील्स मिले हैं.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited