Royal Enfield जल्द ला रही 650 सीसी इंजन वाली Bullet, भारत में शुरू हुई टेस्टिंग

Royal Enfield Bullet 650: रॉयल एनफील्ड जल्द भारत में नई और दमदार बुलेट 650 मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इस बाइक की टेस्टिंग शुरू भी शुरू कर दी है, हालांकि दिखने में ये नई मोटरसाइकिल इसके 350 सीसी मॉडल जैसी ही है।

Royal Enfield Bullet 650

बड़े इंजन को फ्रेम में लाने के बाद कुछ बदलाव निश्चित तौर पर किए गए हैं।

मुख्य बातें
  • रॉयल एनफील्ड बुलेट 650
  • भारत में जल्द लॉन्च होगी
  • दिखने में स्टैंडर्ड बुलेट जैसी

Royal Enfield Bullet 650: रॉयल एनफील्ड बहुत जल्द भारतीय मार्केट में अपनी कई दमदार मोटरसाइकिल पेश करने वाली है। कंपनी इनमें से कुछ बाइक्स की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है, इनमें से कुछ अपडेटेड होंगी और कुछ बिल्कुल नई हैं। रॉयल एनफील्ड ने 650 सीसी इंजन वाली बुलेट की टेस्टिंग भारत में शुरू कर दी है जो दिखने में लगभग मौजूदा मॉडल जैसी ही है। हालांकि बड़े इंजन को फ्रेम में लाने के बाद कुछ बदलाव निश्चित तौर पर किए गए हैं। नई बुलेट 650 को नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है जो मामूली कॉस्मैटिक बदलावों के साथ मार्केट में उतारी जा सकती है।

रॉयल एनफील्ड बुलेट 650

इस प्रोजेक्ट पर कंपनी 2022 से काम कर रही है और अब इसका टेस्ट मॉडल सड़कों पर भी दिखने लगा है। कंपनी इसके साथ क्लासिक 650 पर भी काम कर रही है, लेकिन इन दोनों के 350 मॉडल के मुकाबले ये दिखने में बिल्कुल अलग हैं। रॉयल एनफील्ड अपनी आगामी बुलेट और क्लासिक 650 के साथ समान फ्रेम और फीचर्स दे सकती है। अनुमान है कि इन दोनों में 650 सीसी का ट्विन सिलेंडर इंजन मिलेगा जो 47 बीएचपी ताकत और 52 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।

ये भी पढ़ें : Bajaj की पहली CNG बाइक जून 2024 में होगी लॉन्च, आकर्षक कीमत और जोरदार माइलेज

नए में क्या-क्या मिलेगा

रॉयल एनफील्ड अपनी नई 650 सीसी बाइक्स के साथ अब एलईडी हेडलाइट देती है जो इसके टेस्ट मॉडल में भी नजर आया है। दोनों आगामी बाइक्स के साथ दो साइलेंसर भी मिलेंगे दो इन्हें और भी आकर्षक बनाते हैं। कंपनी ने अब तक इन दोनों बाइक्स के लॉन्च की कोई जानकारी नहीं दी है, फिलहाल इसे लेकर कोई अुनमान लगाना भी उचित नहीं है। इतना तो तय है कि भारतीय ग्राहकों के बीच ये दोनों बाइक्स पहले से बहुत पॉपुलर हैं, ऐसे में इनके दमदार मॉडल्स लॉन्च होते की 650 सीसी सेगमेंट की गर्मी बढ़ाने वाले हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited