Royal Enfield की सुपर मीटिओर 650 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 3.49 लाख से शुरू
Royal Enfield Super Meteor 650 Price: सुपर मीटिओर में रॉयल एनफील्ड का ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम भी मिलता है, जिसे ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल में इंटीग्रेटेड किया गया है। साथ ही इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी है।

royal enfield super meteor 650
सुपर मीटिओर 650 सीसी प्लेटफॉर्म पर आधारित तीसरा मॉडल है और इंटरसेप्टर आईएनटी 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के साथ अपना प्लेटफॉर्म शेयर करता है। बाइक में एक गोलाकार एलईडी हेडलैम्प और एक विंडस्क्रीन, एक क्लासिक टियरड्रॉप-आकार का फ्यूल टैंक, एक स्टेप्ड सीट और डुअल क्रोम एग्जॉस्ट है।
10 जनवरी को लॉन्च होगी Royal Enfield की ये धाकड़ बाइक, लुक और इंजन दोनों गजब
सुपर मीटिओर में रॉयल एनफील्ड का ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम भी मिलता है, जिसे ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल में इंटीग्रेटेड किया गया है। साथ ही इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी है। सुपर मीटिओर 650 में 648cc, ट्विन-सिलेंडर इंजन है जो 47 बीएचपी और 52.3 एनएम उत्पन्न करता है और इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बाइक में फ्रंट में अपसाइड-डाउन फोर्क सस्पेंशन और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर मिलता है, जबकि ब्रेकिंग को डिस्क ब्रेक से कंट्रोल किया जाता है।
Royal Enfield ने शुरू की नई सुपर मीटिओर 650 की बुकिंग, दिखने में है बिल्कुल इंपोर्टेड
सुपर मीटिओर 650 7 कलर में उपलब्ध है, जिसमें एस्ट्रल ब्लैक, एस्ट्रल ब्लू, एस्ट्रल ग्रीन, इंटरस्टेलर ग्रे, इंटरस्टेलर ग्रीन, सेलेस्टियल रेड और सेलेस्टियल ब्लू। रॉयल एनफील्ड सुपर मीटिओर 650 की एक्स-शोरूम कीमतें, एस्ट्रल - 3,48,900 रुपए, इंटरस्टेलर - 3,63,900 रुपए और सेलेस्टियल - 3,78,900 रुपए है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें

Road Safety Laws: नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान, ट्रकों और ई-रिक्शा के लिए सुरक्षा रेटिंग सिस्टम जल्द होगा लागू, जानिए डिटेल

E-Vehicle Sales: मार्च तक भारत में E-Vehicles की सेल्स 61 लाख के पार, केवल FY25 में ही बिकीं 20 लाख यूनिट

जापान में छाई मेड-इन-इंडिया होंडा एलिवेट, JNCAP क्रैश टेस्ट में मारी 5 स्टार की बाजी

Commercial Vehicle Sales: FY26 में 10 लाख यूनिट्स पहुंच सकती है कमर्शियल वाहनों की बिक्री, नई रिपोर्ट में अनुमान

MG ला रही है लैंड-क्रूजर जैसी SUV, ग्लोबल डेब्यू से पहले टीजर आया, मिल सकते हैं ये धांसू फीचर्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited