रॉयल एनफील्ड करने वाली है बड़ा धमाका, 8 नई बाइक्स जल्द पेश करेगी कंपनी

Royal Enfield मार्केट में अपना दबदबा कायम रखने के लिए जल्द ही 8 नई मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च करने वाली है. इनमें कई अलग--अलग स्टाइल और डिजाइन वाली 350 सीसी से लेकर 650 सीसी तक की बाइक्स शामिल हैं.

कंपन आन वाल सम मे सार मोटरसाइकि लॉन् करन वाल

मुख्य बातें
  • 8 नई रॉयल एनफील्ड बाइक्स होंगी लॉन्च
  • सस्ती से लेकर महंगी मोटरसाइकिल शामिल
  • अलग-अलग स्टाइल और डिजाइन मिलेंगे

Royal Enfield New Bikes: रॉयल एनफील्ड ने भारतीय टू-व्हीलर मार्केट में अपना दबदबा सालों से कायम रखा है और अब कंपनी इसे और ज्यादा मजबूत करने वाली है. कंपनी आने वाले समय में कई सारी नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने जे-प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है और 650 सीसी मोटरसाइकिल भी बढ़िया डिमांड में हैं. अब कंपनी देश में 8 नई बाइक्स लॉन्च करने का प्लान लेकर चल रही है. यहां हम आपको हर नई बाइक की जानकारी दे रहे हैं.

संबंधित खबरें

बुलेट 350

रॉयल एनफील्ड के जे-प्लेटफॉर्म पर लॉन्च की जाने वाली सबसे ताजा बाइक बुलेट 350 होगी. ये नई मोटरसाइकिल मौजूदा बुलेट 350 की जगह लेने वाली है और संभावित रूप से इसकी कीमत हंटर 350 से कुछ ज्यादा होगी. नई बुलेट 350 को कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली क्लासिक 350 का इंजन और चेसी मिलेंगे और इसका डिजाइन पहले ही तरह बेसिक होने वाला है.

संबंधित खबरें

हिमालयन 450

लंबे समय से रॉयल एनफील्ड हिमायन के नए मॉडल पर काम कर रही है जो मौजूदा मॉडल से दमदार होगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि ये 450 सीसी इंजन के साथ आएगी, वहीं मौजूदा मॉडल के साथ 411 सीसी इंजन मिलता है. दिलचस्प बात ये भी है कि नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 के साथ लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जाएगा. ये पहली बार होगा जब कंपनी लिक्विड-कूल्ड इंजन किसी बाइक को देगी.

संबंधित खबरें
End Of Feed