Royal Enfield: इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च होगी क्लासिक 650, जानिए क्या कुछ होगा खास

रॉयल एनफील्ड को शानदार क्रूजर बाइक्स बनाने के लिए जाना जाता है। कंपनी की बाइक्स लॉन्च होने का लोग बेसब्री से इंतजार भी करते हैं। इस साल रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450 नामक बाइक को लॉन्च करने वाली थी और लोग इस बाइक के बारे में हर छोटी बड़ी जानकारी पाना चाहते थे। अब खबर आ रही है कि गोरिल्ला 450 के साथ ही कंपनी क्लासिक 650 बाइक को भी भारत में लॉन्च कर सकती है।

Royal Enfield Classic 650

इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च होगी क्लासिक 650, जानिए क्या कुछ होगा खास

Royal Enfield Classic 650: रॉयल एनफील्ड की बाइकों को देश के साथ-साथ पूरी दुनिया में काफी पसंद किया जाता है। रॉयल एनफील्ड बुलेट की डुग-डुग वाली आवाज की दीवानगी इतनी ज्यादा है कि लोग अपनी बाइक के साइलेंसर बस इस आवाज को सुनने के लिए बदलवाते हैं। कंपनी की पुरानी बाइक्स को लेकर इतनी दीवानगी होगी तो आने वाले नई बाइक्स को लेकर काफी उत्सुकता भी होगी ही। इस साल रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450 नामक बाइक को लॉन्च करने वाली थी और इसे लेकर लोग खासे उत्सुक भी नजर आ रहे थे। पर अब खबर आ रही है कि इस साल के अंत तक कंपनी गोरिल्ला 450 के साथ-साथ क्लासिक 650 को भी लॉन्च कर सकती है। इसी कड़ी में कंपनी ने भारत में बाइक के नाम को ट्रेडमार्क भी करवा लिया है।

क्लासिक 650

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 कंपनी की पांचवीं बाइक होगी जिसमें 650 cc का पैरेलल ट्विन इंजन देखने को मिलेगा। इससे पहले यही इंजन हमें इंटरसेप्टर 650, कंटीनेंटल GT650, सुपर मेटेओर 650 और शॉटगन650 में देखने को मिला है। रिपोर्ट्स के अनुसार क्लासिक 650 का डिजाईन कमोबेश वैसा ही रहेगा जैसा क्लासिक 350 cc का है। बड़े इंजन और कुछ छोटे-मोटे बदलावों के साथ-साथ ड्यूल साइलेंसर देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: CIBIL Score: खोज रहे हैं लोन लेकिन खराब है क्रेडिट स्कोर? ये टिप्स आएंगी काम

क्लासिक 650 क्या होगा नया और खास?

टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई बाइक में आगे की तरफ ड्यूल टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ ट्विन शॉक एब्सोर्बर देखने को मिलते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार क्लासिक 650 के हर एक मॉडल में ABS दिया जाएगा। साथ ही बाइक में हमें वैसी LED लाइट्स ही देखने को मिल सकती हैं जैसी अभी तक कंपनी की अन्य बाइक्स पर हम देखते आये हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार यह कंपनी की सबसे किफायती 650 बाइक हो सकती है और इसकी शुरुआती कीमत 3 लाख रुपये के आस पास तय की जा सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited