Royal Enfield: इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च होगी क्लासिक 650, जानिए क्या कुछ होगा खास

रॉयल एनफील्ड को शानदार क्रूजर बाइक्स बनाने के लिए जाना जाता है। कंपनी की बाइक्स लॉन्च होने का लोग बेसब्री से इंतजार भी करते हैं। इस साल रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450 नामक बाइक को लॉन्च करने वाली थी और लोग इस बाइक के बारे में हर छोटी बड़ी जानकारी पाना चाहते थे। अब खबर आ रही है कि गोरिल्ला 450 के साथ ही कंपनी क्लासिक 650 बाइक को भी भारत में लॉन्च कर सकती है।

इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च होगी क्लासिक 650, जानिए क्या कुछ होगा खास

Royal Enfield Classic 650: रॉयल एनफील्ड की बाइकों को देश के साथ-साथ पूरी दुनिया में काफी पसंद किया जाता है। रॉयल एनफील्ड बुलेट की डुग-डुग वाली आवाज की दीवानगी इतनी ज्यादा है कि लोग अपनी बाइक के साइलेंसर बस इस आवाज को सुनने के लिए बदलवाते हैं। कंपनी की पुरानी बाइक्स को लेकर इतनी दीवानगी होगी तो आने वाले नई बाइक्स को लेकर काफी उत्सुकता भी होगी ही। इस साल रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450 नामक बाइक को लॉन्च करने वाली थी और इसे लेकर लोग खासे उत्सुक भी नजर आ रहे थे। पर अब खबर आ रही है कि इस साल के अंत तक कंपनी गोरिल्ला 450 के साथ-साथ क्लासिक 650 को भी लॉन्च कर सकती है। इसी कड़ी में कंपनी ने भारत में बाइक के नाम को ट्रेडमार्क भी करवा लिया है।

क्लासिक 650

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 कंपनी की पांचवीं बाइक होगी जिसमें 650 cc का पैरेलल ट्विन इंजन देखने को मिलेगा। इससे पहले यही इंजन हमें इंटरसेप्टर 650, कंटीनेंटल GT650, सुपर मेटेओर 650 और शॉटगन650 में देखने को मिला है। रिपोर्ट्स के अनुसार क्लासिक 650 का डिजाईन कमोबेश वैसा ही रहेगा जैसा क्लासिक 350 cc का है। बड़े इंजन और कुछ छोटे-मोटे बदलावों के साथ-साथ ड्यूल साइलेंसर देखने को मिल सकता है।

End Of Feed