इंतजार की घड़ी खत्म, 12 अगस्त को लॉन्च होगी नई Royal Enfield Classic 350
New Royal Enfield Classic 350: रॉयल एनफील्ड 12 अगस्त को भारतीय ग्राहकों की पसंदीदा क्लासिक 350 का अपडेटेड मॉडल लॉन्च करने वाली है। इसमें नए फीचर्स के अलावा तकनीकी बदलाव भी अपडेटेड मोटरसाइकिल के साथ मिलने का अनुमान है। इसके अलावा बुलेट 650 भी पाइपलाइन में है।
इसमें नए फीचर्स के अलावा तकनीकी बदलाव भी अपडेटेड मोटरसाइकिल के साथ मिलने का अनुमान है।
- New Royal Enfield Classic 350
- 12 अगस्त को भारत में लॉन्च होगी
- बड़े बदलावों के साथ आ रही बाइक
New Royal Enfield Classic 350: ग्राहकों के बीच रॉयल एनफील्ड की पसंदीदा मोटरसाइकिल क्लासिक 350 है। कंपनी अब इसका अपडेटेड मॉडल 12 अगस्त 2024 को लॉन्च करने वाली है जो बड़े बदलावों के साथ पेश किया जाएगा। इसमें नए फीचर्स के अलावा तकनीकी बदलाव भी अपडेटेड मोटरसाइकिल के साथ मिलने का अनुमान है। रॉयल एनफील्ड ने अभी-अभी देश में अपनी बिल्कुल नई गोरिल्ला 450 बाइक लॉन्च की है, इसके अलावा बहुत जल्द कंपनी नई बुलेट 650 से भी पर्दा हटाने वाली है जिसी बिक्री जल्द शुरू होगी। अपडेटेड क्लासिक 350 के आने पर बिक्री में जोरदार उछाल दर्ज हो सकता है।
कितनी अपडेट होगी क्लासिक 350
रॉयल एनफील्ड की एवरग्रीन मोटरसाइकिल क्लासिक 350 बीते करीब 1 दशक से मार्केट पर राज कर रही है। अब भी इस बाइक का अलग ही क्रेज ग्राहकें के बीच देखने को मिलता है। कंपनी का भी यही प्रयास रहेगा की ग्राहकों के बीच क्लासिक 350 को लेकर उत्साह बना रहे, इसी बात को ध्यान में रखते हुए मोटरसाइकिल को अपडेट दिए जा रहे हैं। इसके साथ एलईडी लाइटिंग, कुछ नए फीचर्स और मामूली लेकिन प्रभावशाली तकनीकी अपडेट मिलने की संभावना है।
कितना दमदार होगा इंजन
रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 के अपडेटेड मॉडल को 349 सीसी का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन मिल सकता है। ये दमदार इंजन 20 एचपी ताकत और 27 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी इसके साथ मौजूदा मॉडल वाला 5-स्पीड गियरबॉक्स देने वाली है। इसकी मौजूदा एक्सशोरूम कीमत 1.93 लाख से शुरू होकर 2.25 लाख रुपये तक जाती है, ऐसे में अपडेटेड मॉडल के दाम में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। हालांकि कीमत में बदलाव इसके फीचर्स और तकनीकी बदलावों पर निर्भर करता है।
ये भी पढ़ें : 2024 Nissan X-Trail SUV भारत में हुई लॉन्च, टोयोटा फॉच्यूनर से लेगी पंगा
हाल में आई गोरिल्ला 450
रॉयल एनफील्ड ने गोरिल्ला 450 को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया है। नई गोरिल्ला की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.39 लाख रुपये रखी गई है जो टॉप मॉडल के लिए 2.54 लाख तक जाती है। स्टाइल और डिजाइन के मामले में ये कंपनी की ज्यादातर बाइक्स से बिल्कुल जुदा है, रोड्सर और स्क्रैंबलर क्लास के बीच में कहीं गोरिल्ला 450 ने अपनी जगह बनाई है। कंपनी की ही स्क्रैम 411 और हिमालयन ऐसी बाइक्स हैं जो इससे मेल खाती हैं, इनके अलावा ज्यादातर क्रूजर और क्लासिक मोटरसाइकिल हैं।
बुलेट 650 भी पाइपलाइन में
रॉयल एनफील्ड भारतीय मार्केट के लिए 2022 से अपनी दमदार मोटरसाइकिल पर काम कर रही है। कंपनी की आगामी कई बाइक्स में से कुछ की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है, इनमें से कुछ अपडेटेड होंगी और कुछ बिल्कुल नई हैं। रॉयल एनफील्ड ने 650 सीसी इंजन वाली बुलेट की टेस्टिंग भारत में शुरू कर दी है जो दिखने में लगभग मौजूदा मॉडल जैसी ही है। हालांकि बड़े इंजन को फ्रेम में लाने के बाद कुछ बदलाव निश्चित तौर पर किए गए हैं। नई बुलेट 650 को नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है जो मामूली कॉस्मैटिक बदलावों के साथ मार्केट में उतारी जा सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
Royal Enfield की इस बाइक में यूज कर पाएंगे इंटरनेट, जोरदार फीचर्स से लोडेड
Hyundai Venue, Verna और Grand i10 Nios के नए वेरिएंट लॉन्च, फीचर्स भी किए अपडेट
भारत मोबिलिटी एक्सपो में BYD लाएगी ये कार, जानें इस Coupe EV SUV के बारे में
Mahindra XEV 9e का Pack 3 भारत में हुआ लॉन्च, 30 लाख रुपये से भी ज्यादा है कीमत
Mahindra XEV 9E को चुनौती देगी TATA की ये इलेक्ट्रिक कार, इन धांसू फीचर्स से होगी लैस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited