जनवरी 2025 में लॉन्च होगी नई Royal Enfield Scram 440, जानें इसके बारे में सब कुछ

Royal Enfield Scram 440: इस मोटरसाइकिल को जनवरी 2025 में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी फिलहाल भारत में स्क्रैम 411 बेच रही है और नई स्क्रैम 440 से इस रेंज में दमदार विकल्प जुड़ जाएगा। दिखने में ये बाइक बहुत जोरदार है और नई तकनीक भी इसके साथ दी गई है।

दिखने में ये बाइक बहुत जोरदार है और नई तकनीक भी इसके साथ दी गई है

मुख्य बातें
  • रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 बाइक
  • जनवरी 2025 में लॉन्च की जाएगी
  • लुक में बहुत अच्छी है स्क्रैम 440

Royal Enfield Scram 440: रॉयल एनफील्ड ने कुछ दिन पहले ही नई स्क्रैम 440 से पर्दा हटाया है। अब हालिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि इस मोटरसाइकिल को जनवरी 2025 में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी फिलहाल भारत में स्क्रैम 411 बेच रही है और नई स्क्रैम 440 से इस रेंज में दमदार विकल्प जुड़ जाएगा। दिखने में ये बाइक बहुत जोरदार है और नई तकनीक भी इसके साथ दी गई है। हालांकि बाकी की पूरी बाइक स्क्रैम 411 जैसी ही है। ताजा लुक देने के लिए कुछ बदलाव इसमें किए गए है। कच्चे रास्तों पर गाड़ी चलाना पसंद करते हैं तो ये और भी फुर्तीला ऑप्शन होगा।

कितनी दमदार होगी बाइक

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 दिखने में भले ही स्क्रैम 411 जैसी ही है, लेकिन इसके साथ अ 443 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। ये दमदार इंजन पहले के मुकाबले दमदार होने के साथ 3 मिमी बड़ और 81 मिमी चौड़ा है। ये मौजूदा इंजन की तुलना में 4.5 प्रतिशत ज्यादा ताकत और 8.5 ज्यादा टॉर्क जनरेट करता है। कुल मिलाकर 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आने वाला ये इंजन 6250 आरपीएम पर 25.4 बीएचपी ताकत और 4000 आरपीएम पर 34 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।

End Of Feed