सबसे पॉपुलर Royal Enfield Classic 350 को मिलेगा अपडेट, 12 अगस्त को होगी लॉन्च

2024 Royal Enfield Classic 350: रॉयल एनफील्ड 12 अगस्त को भरतीय मार्केट में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली क्लासिक 350 मोटरसाइकिल का अपडेटेड मॉडल लॉन्च करने वाली है। ये नई बाइक बड़े बदलावों के साथ पेश की जाएगी जिसमें नए फीचर्स के अलावा तकनीकी बदलाव भी शामिल हैं।

कंपनी इसका अपडेटेड मॉडल 12 अगस्म 2024 को लॉन्च करने वाली है

मुख्य बातें
  • 2024 Royal Enfield Classic 350
  • 12 अगस्त को भारत में लॉन्च होगी
  • बड़े बदलावों के साथ आ रही बाइक

2024 Royal Enfield Classic 350: रॉयल एनफील्ड की भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली मोटरसाइकिल क्लासिक 350 है। अब कंपनी इसका अपडेटेड मॉडल 12 अगस्म 2024 को लॉन्च करने वाली है जो बड़े बदलावों के साथ पेश किया जाएगा। इसमें नए फीचर्स के अलावा तकनीकी बदलाव भी अपडेटेड मोटरसाइकिल के साथ मिलने का अनुमान है। रॉयल एनफील्ड ने अभी-अभी देश में अपनी बिल्कुल नई गोरिल्ला 450 बाइक लॉन्च की है, इसके अलावा बहुत जल्द कंपनी नई बुलेट 650 से भी पर्दा हटाने वाली है जिसी बिक्री जल्द शुरू होगी। अपडेटेड क्लासिक 350 के आने पर बिक्री में जोरदार उछाल दर्ज हो सकता है।

कितनी अपडेट होगी क्लासिक 350

रॉयल एनफील्ड की एवरग्रीन मोटरसाइकिल क्लासिक 350 बीते करीब 1 दशक से मार्केट पर राज कर रही है। अब भी इस बाइक का अलग ही क्रेज ग्राहकें के बीच देखने को मिलता है। कंपनी का भी यही प्रयास रहेगा की ग्राहकों के बीच क्लासिक 350 को लेकर उत्साह बना रहे, इसी बात को ध्यान में रखते हुए मोटरसाइकिल को अपडेट दिए जा रहे हैं। इसके साथ एलईडी लाइटिंग, कुछ नए फीचर्स और मामूली लेकिन प्रभावशाली तकनीकी अपडेट मिलने की संभावना है।

End Of Feed