Electric Motorcycle: आ गई रिवोल्ट की नई इलेक्ट्रिक बाइक, जानें क्या कुछ है खास
भारतीय दोपहिया मार्केट तेजी से इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की तरफ बढ़ रही है। हाल ही में जानी मानी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रिवोल्ट ने RV1 बाइक को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को 84,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है और टॉप वेरिएंट खरीदने के लिए 99,990 रुपये खर्च करने पड़ते हैं।
आ गई रिवोल्ट की नई इलेक्ट्रिक बाइक, जानें क्या कुछ है खास
Electric Motorcycle: भारत दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन मार्केट है और फिलहाल यह मार्केट काफी तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ बढ़ रही है। तेजी से बढ़ती इस मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक निर्माता कंपनियां लगातार एंट्री कर रही हैं और एक से बढ़कर एक बढ़िया इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन लॉन्च कर रही हैं। अब हाल ही में रिवोल्ट ने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक RV1, भारत में लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इस बाइक को 84,990 की शुरुआती कीमत के साथ भारत में लॉन्च किया है और अगर आप टॉप वेरिएंट खरीदने जाते हैं तो आपको 99,990 रुपये खर्च करने होंगे। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक बाइक में क्या कुछ खास है।
वेरिएंट और ताकत
इस बाइक को कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। इनमें से एक स्टैण्डर्ड वेरिएंट है जो 2.2 किलोवाट की बैटरी के साथ आता है और 100 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करता है। इस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 84,990 रुपये है। इसके बाद RV1+ वेरिएंट है जिसमें आपको 3.24 किलोवाट क्षमता वाली बैटरी दी गई है और यह वेरिएंट आपको एक बार फुल चार्ज करने पर 160 किलोमीटर तक की रेंज देता है। यह वेरिएंट फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है और इसकी शुरुआती कीमत 99,990 रुपये है।
यह भी पढ़ें: Nissan Magnite Facelift में मिलेंगे ये धांसू फीचर्स, जान लीजिये कब हो रही है लॉन्च
कैसा है डिजाइन?
RV1 का डिजाइन कंपनी द्वारा बहुत ही साधारण रखा गया है और इसे स्ट्रीट बाइक जैसा लुक दिया गया है। इस बाइक में एक गोल्ड LED हेडलाइट दी गई है। साथ ही बाइक में एक छोटी सी विंडस्क्रीन भी दी है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पूरी तरह से डिजिटल है और यह 6 इंच का एक LCD डिस्प्ले है। बाइक में चार्जर के लिए स्टोरेज भी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इस सेगमेंट में RV1 सबसे लंबी सीट ऑफर करती है और यह 250 किलोग्राम तक का वजन उठा सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
10 में से 6 लोग खरीदना चाहते हैं इलेक्ट्रिक कार, बस ये वजह बनी हुई है अड़चन
पिछले साल भारत में खूब बिके टू-व्हीलर्स, 11.6 प्रतिशत की दमदार बढ़ोतरी दर्ज
Hero Destini 125 की दूसरी जनरेशन भारत में लॉन्च, पहले से हाइटेक हुआ नया स्कूटर
Ford Everest SUV को मिल सकता है 3 लीटर V6 डीजल इंजन, भारत में लॉन्च संभव
Tata Nexon के कुछ वेरिएंट्स हुए सस्ते, जानें किनकी खरीद पर बचत कर पाएंगे ग्राहक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited