लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के बाद सलमान ने खरीदी धाकड़ बुलेटप्रूफ SUV

कुख्यात गैंग्सटर लॉरेंस बिश्नोई ने बॉलीवुड एक्टर Salman Khan को जान से मारने की धमकी दी है जिसके चलते उन्होंने अपने लिए नई Bulletproof SUV खरीदी है. सलमान के पास इससे पहले कई लग्जरी कारें हैं जो बहुत महंगी हैं.

Salman Khan Brinngs Home New Bulletproof Land Cruiser LC200

Salman Khan ने इस लग्जरी SUV का पिछली जनरेशन वाला LC200 वेरिएंट चुना है.

मुख्य बातें
  • सलमान ने खरीदी नई बुलेटप्रूफ SUV
  • लॉरेंस बिश्नोई ने दी मर्डर की धमकी
  • धाकड़ SUV है लैंड क्रूजर LC200

Salman Khan Opted Bulletproof Luxury SUV After Life Threats: बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान को हाल में गैंग्सटर लॉरेंस बिश्नोई ने जाने से मारने के धमकी दी है. इससे पहले भी उन्हें लाइफ थ्रेट्स दी जा चुकी हैं. यही वजह है कि सलमान ने अपनी सुरक्षा के लिहाज से नई बुलेटप्रूफ टोयोटा लैंड क्रूजर SUV खरीदी है. जहां इनका कार कलेक्शन लग्जरी कारों से भरा हुआ है, वहीं ये नई लैंड क्रूजर उन्होंने अपनी जान की सलामती और किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए खरीदी है. उन्होंने इस लग्जरी SUV का पिछली जनरेशन वाला एलसी200 वेरिएंट चुना है.

बाहर से भी गाड़ी करवा सकते हैं बुलेटप्रूफ

जहां मर्सिडीज-बेंज से लेकर बीएमल्ब्यू और लैंड रोवर से ऑडी तक वाहन निर्माता अपनी कारों को बुलेटप्रूफ नहीं बनाते, वहीं आफ्टर मार्केट इन्हें बख्तरबंर करवाया जा सकता है. दिलचस्प है कि लग्जार कार कंपनियों से अलग भारतीय वाहन निर्माता महिंद्रा बुलेटप्रूफ कारें बेचती है. बाहर से सर्विस देने वाले गैराज सुरक्षा के अंतर्राष्ट्रीय स्टैंडर्ड पर काम करते हैं और बुलेटप्रूफ कारों कको वीआर9 और वीआर10 रेटिंग के हिसाब से तैयार करते हैं.

कितनी है नई लग्जरी SUV की कीमत

टोयोटा ने लंबे वेटिंग पीरियड के साथ भारत में नई लैंड क्रूजर एलसी300 लॉन्च कर दी है जिसके इकलौते वेरिएंट की कीमत 2.1 करोड़ रुपये है. इस धाकड़ SUV के साथ 3.33-लीटर ट्विन टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है जो 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है और 309 पीएस ताकत बनाता है. लैंड क्रूजर जे300 SUV के साथ 3.4-लीटर ट्विन टर्बोचार्ज्ड वी6 पेट्रोल इंजन भी दिया है जो भारतीय मार्केट में पेश नहीं किया गया है.

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited