भारत में कब शुरू होगी एयर टैक्सी? खुश कर देगा सरला एविएशन सीईओ एड्रियन का बयान
Air taxi in India: सरला एविएशन के सह-संस्थापक और सीईओ एड्रियन ने कहा कि एयर टैक्सी, जिसे एयरलाइन या हेलिकॉप्टर जैसे पारंपरिक वाहनों की तुलना में अधिक स्मार्ट, किफायती और सुविधाजनक माना जाता है, को दैनिक जीवन में स्कूलों, मॉल, अस्पतालों और हवाई अड्डों जैसे संगठित स्थानों को जोड़ने के लिए उपयोग किया जाएगा।

air taxi
Air taxi in India: उभरते हुए एयरोस्पेस स्टार्टअप सरला एविएशन ने इस साल की शुरुआत में दिल्ली में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के दौरान अपनी एयर टैक्सी को दुनिया के सामने पेश किया था। अब कंपनी का लक्ष्य जल्द ही देश के कुछ प्रमुख शहरों में एयर टैक्सी का कमर्शियल संचालन शुरू करना है।
कैसे आया एयर टैक्सी का आईडिया?
सरला एविएशन के सह-संस्थापक और सीईओ एड्रियन ने आईएएनएस से कहा, "भारत को वर्तमान परिवहन व्यवस्था से बेहतर प्रणाली की आवश्यकता है। हम मानते हैं कि भारत को एक बेहतर प्रणाली की आवश्यकता है, जो वर्तमान में मौजूद नहीं है। इस विचार से एयर टैक्सी का ख्याल आया, जो भविष्य में सार्वजनिक परिवहन का अहम हिस्सा बन सकता है।" एड्रियन ने यह भी बताया कि इस विचार के पीछे "विकसित भारत" का सपना है, जिसमें यातायात जाम जैसी समस्याएं खत्म हो जाएं।
कहा होगा एयर टैक्सी का इस्तेमाल?
उन्होंने कहा कि एयर टैक्सी, जिसे एयरलाइन या हेलिकॉप्टर जैसे पारंपरिक वाहनों की तुलना में अधिक स्मार्ट, किफायती और सुविधाजनक माना जाता है, को दैनिक जीवन में स्कूलों, मॉल, अस्पतालों और हवाई अड्डों जैसे संगठित स्थानों को जोड़ने के लिए उपयोग किया जाएगा। यह प्रणाली पॉइंट-टू-पॉइंट ट्रांसपोर्ट नेटवर्क बनाने में मदद करेगी, जिससे शहरों में यातायात की समस्या को कम किया जा सकेगा।
सरला एविएशन ने अब तक अपनी कंपनी के लिए 1.2 करोड़ डॉलर की पूंजी जुटाई है, जो विभिन्न वेंचर कैपिटल फर्मों और एंजल निवेशकों से प्राप्त हुई है। हालांकि, कंपनी भविष्य में अपने मार्केट में विस्तार के लिए अतिरिक्त निवेश जुटाने की योजना बना रही है। इसके बावजूद, सरला एविएशन वर्तमान में वित्तीय रूप से मजबूत स्थिति में है और भविष्य में भारत के प्रमुख शहरों में एयर टैक्सी संचालन शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
एड्रियन ने "विकसित भारत" के दृष्टिकोण को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि भारत में ट्रैफिक जाम को समाप्त करने का एकमात्र समाधान एयर टैक्सी के रूप में संभव हो सकता है।
"विकसित भारत" की रीढ़ है एयर टैक्सी
सरला एविएशन के सह-संस्थापक ने यह भी बताया कि भारत में अन्य देशों की तुलना में परिवहन प्रणालियां, जैसे कार, ट्रेन और मेट्रो, उतनी प्रभावी नहीं हैं। उन्होंने इसके पीछे की वजह भारत का उच्च जनसंख्या घनत्व बताया, जिसके कारण लोगों को कम स्थान में अधिक भीड़ के साथ रहना पड़ता है। यही कारण है कि वे एयर टैक्सी को "विकसित भारत" की रीढ़ मानते हैं।
सरला एविएशन की सफलता में भारतीय निवेशकों की महत्वपूर्ण भूमिका है, और एड्रियन इसे लेकर बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा, "हमारे अधिकांश निवेशक भारतीय हैं, और हमें गर्व है कि हमें भारत के कुछ सबसे उज्ज्वल दिमागों से समर्थन मिल रहा है, जिन्होंने इस देश में कुछ बेहतरीन कंपनियां बनाई हैं।" इसके अलावा, उन्होंने भारत सरकार के दृष्टिकोण की भी सराहना की, जो तकनीकी कंपनियों को भारत में उभरने के लिए प्रेरित करती है।
एड्रियन ने अंत में कहा कि भारत सरकार का नेतृत्व और सरकार का विश्वास ही है, जो ऐसी तकनीकी कंपनियों को यहां स्थापित करने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा, "सरकार का विश्वास ही इस प्रकार की कंपनियों को देश में काम करने के लिए उत्साहित करता है।"
आईएएनएस
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

Commercial Vehicle Sales: FY26 में 10 लाख यूनिट्स पहुंच सकती है कमर्शियल वाहनों की बिक्री, नई रिपोर्ट में अनुमान

MG ला रही है लैंड-क्रूजर जैसी SUV, ग्लोबल डेब्यू से पहले टीजर आया, मिल सकते हैं ये धांसू फीचर्स

दिल्ली ईवी नीति 2.0 से 20,000 लोगों को मिलेगी नौकरी, इसके तहत क्या कुछ होगा, जानें सबकुछ

टाटा कर्व को मिला डार्क अपडेट, इतने लाख खर्च करने पर मिलेगी ‘ब्लैक-ब्यूटी’

Kia Syros को सेफ्टी में मिले 5 स्टार, नैक्सॉन को पछाड़ा लेकिन इस कार से पिछड़ी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited