होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

भारत में कब शुरू होगी एयर टैक्सी? खुश कर देगा सरला एविएशन सीईओ एड्रियन का बयान

Air taxi in India: सरला एविएशन के सह-संस्थापक और सीईओ एड्रियन ने कहा कि एयर टैक्सी, जिसे एयरलाइन या हेलिकॉप्टर जैसे पारंपरिक वाहनों की तुलना में अधिक स्मार्ट, किफायती और सुविधाजनक माना जाता है, को दैनिक जीवन में स्कूलों, मॉल, अस्पतालों और हवाई अड्डों जैसे संगठित स्थानों को जोड़ने के लिए उपयोग किया जाएगा।

air taxiair taxiair taxi

air taxi

Air taxi in India: उभरते हुए एयरोस्पेस स्टार्टअप सरला एविएशन ने इस साल की शुरुआत में दिल्ली में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के दौरान अपनी एयर टैक्सी को दुनिया के सामने पेश किया था। अब कंपनी का लक्ष्य जल्द ही देश के कुछ प्रमुख शहरों में एयर टैक्सी का कमर्शियल संचालन शुरू करना है।

कैसे आया एयर टैक्सी का आईडिया?

सरला एविएशन के सह-संस्थापक और सीईओ एड्रियन ने आईएएनएस से कहा, "भारत को वर्तमान परिवहन व्यवस्था से बेहतर प्रणाली की आवश्यकता है। हम मानते हैं कि भारत को एक बेहतर प्रणाली की आवश्यकता है, जो वर्तमान में मौजूद नहीं है। इस विचार से एयर टैक्सी का ख्याल आया, जो भविष्य में सार्वजनिक परिवहन का अहम हिस्सा बन सकता है।" एड्रियन ने यह भी बताया कि इस विचार के पीछे "विकसित भारत" का सपना है, जिसमें यातायात जाम जैसी समस्याएं खत्म हो जाएं।

कहा होगा एयर टैक्सी का इस्तेमाल?

उन्होंने कहा कि एयर टैक्सी, जिसे एयरलाइन या हेलिकॉप्टर जैसे पारंपरिक वाहनों की तुलना में अधिक स्मार्ट, किफायती और सुविधाजनक माना जाता है, को दैनिक जीवन में स्कूलों, मॉल, अस्पतालों और हवाई अड्डों जैसे संगठित स्थानों को जोड़ने के लिए उपयोग किया जाएगा। यह प्रणाली पॉइंट-टू-पॉइंट ट्रांसपोर्ट नेटवर्क बनाने में मदद करेगी, जिससे शहरों में यातायात की समस्या को कम किया जा सकेगा।

End Of Feed