शाहरुख खान की महंगी रोल्स रॉयस के लाजवाब सेफ्टी फीचर्स, इसीलिए महंगी है कार
Shahrukh Khan हाल में लॉस एंजिलिस में चोटिल होने के बाद मुंबई लौटे हैं और उनकी मामूली सर्जरी भी हुई है। यहां हम आपको उनकी महंगी Rolls Royce Cullinan के सेफ्टी फीचर्स की जानकारी विस्तार से दे रहे हैं।
यहां हम आपको बेहद महंगी इस लग्जरी कार के जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स के बारे में बता रहे हैं।
- शाहरुख खान की महंगी रोल्स रॉयस
- जोरदार है इसके ये 7 सेफ्टी फीचर्स
- चोटिल होने के बाद मुंबई लौटे खान
Shahrukh Khan Rolls Royce Cullinan: लॉस एंजिलिस में बॉलीवुड के किंग खास का मामूली एक्सिडेंट हुआ जिसके बाद शाहरुख खान मुंबई लौट आए हैं। उन्हें नाक पर मामूली चोट लगी और खून का बहाव रोकने के लिए उन्हें एक छोटी सी सर्जरी भी करानी पड़ी। अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि कार से सफर के दौरान उनका एक्सिडेंट हुआ, या फिर शूटिंग के दौरान उन्हें ये चोट लगी है। दूसरी तरफ शाहरुख खान कुछ समय पहले अपनी चमचमाती नई रोल्स रॉयस कलिनन एसयूवी के चलते खबरों में आए थे। यहां हम आपको बेहद महंगी इस लग्जरी कार के जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स के बारे में बता रहे हैं।
रोल्स रॉयस कलिनन सेफ्टी फीचर्स
1. एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम - इस लग्जरी कार मे एंटी लॉक ब्रेक्स यानी एबीएस दिए गए हैं। अचानक तेजी से ब्रेक दबाए जाने पर ये सिस्टम पहचान लेता है कि किस टायर ने घूमना बंद कर दिया है, यहां एबीएस ब्रेक प्रेशर कम करके उस टायर को घूमने देता है जिससे कार ना तो फिसलती है और ना पलटती है।
2. स्टेबिलिटी कंट्रोल - ड्राइवर कार पर नियंत्रण ना खो बैठे, इसीलिए स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम दिया जाता है। ये एडवांस सिस्टम ड्राइवर की हैंडलिंग लिमिट को भांप लेता है और खुद की ना सिर्फ इंजन की ताकत को कम कर देता है, बल्कि कार के ब्र्रेक्स भी धीरे से लगाने लगता है।
3. फ्रंट इंपैक्ट एयरबैग्स - सामने से होने वाली टक्कर रोल्स रॉयस कलिनन के लिए भी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। दुर्घटना के दौरान ये एयरबैग्स अगले यात्रियों की जान बचाते हैं और इन्हें खासतौर पर सिर और शरीर के बाकी हिस्सों को सुरक्षित रखने के लिए तैयार किया गया है।
4. साइड इंपैक्ट एयरबैग्स - साइड इंपैक्ट एयरबैग्स तब काम आते हैं जब कार की साइड से टक्कर होती है। यानी कोई दूसरी कार आपके दरवाजे की ओर से जब टक्कर मारती है तो ये एयरबैग्स खुल जाते हैं और मुख्स रूप से यात्रियों के सिर की सुरक्षा करते हैं।
5. ओवरहेड/नी एयरबैग्स - साइड से टक्कर के बाद अगर कार के पलटने की नौबत आ जाए, तब भी ये कार आपको सुरक्षित रखती है। यहां ओवरहेड एयरबैग्स मिले हैं जो छत पर खुलते हैं, इसके अलावा घुटनों के लिए नी एयरबैग्स मिलते हैं। कुल मिलाकर एक्सिडेंट में ये कार आपको सेफ रखती है।
6. एंटी व्हिपलैश - अगर कार को पीछे से टक्कर लगती है तो गर्दन पर बड़ा झटका लगता है, इसी स्थिति से यात्रियों को बचाने के लिए एंटी व्हिपलैश दिया गया है। ये सिस्टम आपकी गर्दन को झटके से बचाता है और दुर्घटना में आपके सिर की हिफाजत करता है।
7. सिक्योरिटी सिस्टम - रोल्स रॉयस कलिनन के साथ तगड़ा सिक्योरिटी सिस्टम भी दिया जाता है। इसकी मदद से कोई अन्य वाहन इस कार में सेंध नहीं लगता सकता और ये किसी भी अनचाही ऐक्ससे की पहचान करने से लेकर उसे रोकने का काम करता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
50 लाख से कम कीमत पर लॉन्च हुई ये BMW SUV, सिंगल चार्ज में चलेगी 531 Km
Toyota भी लेकर आएगी ईवी, जानें भारत को लेकर क्या है कंपनी का प्लान
31 जनवरी तक खास कीमत पर खरीद सकते हैं 2025 Honda Amaze, फिर बढ़ जाएंगे दाम
प्योर इथेनॉल पर चलने वाली Hyundai Creta भारत में पेश, Auto Expo 2025 में हुई शोकेस
Auto Expo 2025 में पेश हुई उड़ने वाली टैक्सी, जानें कब होगी लॉन्च
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited