शाहरुख खान की महंगी रोल्स रॉयस के लाजवाब सेफ्टी फीचर्स, इसीलिए महंगी है कार

Shahrukh Khan हाल में लॉस एंजिलिस में चोटिल होने के बाद मुंबई लौटे हैं और उनकी मामूली सर्जरी भी हुई है। यहां हम आपको उनकी महंगी Rolls Royce Cullinan के सेफ्टी फीचर्स की जानकारी विस्तार से दे रहे हैं।

यहां हम आपको बेहद महंगी इस लग्जरी कार के जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स के बारे में बता रहे हैं

मुख्य बातें
  • शाहरुख खान की महंगी रोल्स रॉयस
  • जोरदार है इसके ये 7 सेफ्टी फीचर्स
  • चोटिल होने के बाद मुंबई लौटे खान

Shahrukh Khan Rolls Royce Cullinan: लॉस एंजिलिस में बॉलीवुड के किंग खास का मामूली एक्सिडेंट हुआ जिसके बाद शाहरुख खान मुंबई लौट आए हैं। उन्हें नाक पर मामूली चोट लगी और खून का बहाव रोकने के लिए उन्हें एक छोटी सी सर्जरी भी करानी पड़ी। अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि कार से सफर के दौरान उनका एक्सिडेंट हुआ, या फिर शूटिंग के दौरान उन्हें ये चोट लगी है। दूसरी तरफ शाहरुख खान कुछ समय पहले अपनी चमचमाती नई रोल्स रॉयस कलिनन एसयूवी के चलते खबरों में आए थे। यहां हम आपको बेहद महंगी इस लग्जरी कार के जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स के बारे में बता रहे हैं।

रोल्स रॉयस कलिनन सेफ्टी फीचर्स

1. एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम - इस लग्जरी कार मे एंटी लॉक ब्रेक्स यानी एबीएस दिए गए हैं। अचानक तेजी से ब्रेक दबाए जाने पर ये सिस्टम पहचान लेता है कि किस टायर ने घूमना बंद कर दिया है, यहां एबीएस ब्रेक प्रेशर कम करके उस टायर को घूमने देता है जिससे कार ना तो फिसलती है और ना पलटती है।

End Of Feed