Twitter से हटा ब्लू टिक, शार्कटैंक वाले अनुपम मित्तल ने यूं लिया एलोन मस्क से बदला
Shadi.com के फाउंडर और Shark Tank India के जज Anupam Mittal के Twitter Account से ब्लू टिक हट गया है। इसपर Tesla Electric Car की बुकिंग कैंसल करते हुए उन्होंने Elon Musk को अपने ही अंदाज में जवाब दिया है।
शादी.कॉम के फाउंडर अनुपम ने ब्लू टिक छिन जाने पर एलोन मस्क से बदला लिया है।
मुख्य बातें
- अनुपम मित्तल का अनोखा बदला
- ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा
- कैंसिल कर दी टेस्ला की बुकिंग
Anupam Mittal Cancels Tesla Booking: हाल में ट्विटर ने पेड सब्सक्रिप्शन शुरू होने के बाद कई सारे लोगों के अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया है। इसमें कई बड़े नाम शामिल हैं और शार्कटैंक इंडिया के जज अनुपम मित्तल भी इनमें से एक हैं। शादी.कॉम के फाउंडर अनुपम ने ब्लू टिक छिन जाने पर टेस्ला, स्पेसएक्स और अब ट्विटर की कमान संभाल रहे एलोन मस्क से बदला लिया है। ये कोई दुश्मनी वाला बदला नहीं, बल्कि अलग ही किस्म का बदला है जो ब्लू टिक हटाए जाने के बाद लिया गया है।
कैंसिल की टेस्ला की बुकिंग
अनुपम मित्तल ने ट्वीट करके कहा कि मैं टेस्ला कार खरीदने का इरादा बदलते हुए इसकी बुकिंग कैंसिल कर रहा हूं। ये ट्वीट देखने ही बहुत सारे यूजर्स ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है, इसमें से एक ने ये कहा कि आपको एक नया ट्विटर बनाना चाहिए क्योंकि यहां इसे इस्तेमाल करने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है। एक और यूजर ने शादी.कॉम के प्रीमियम अकाउंट की बात कही जिसमें अलग से पैसे देकर लोग प्रीमियम अकाउंट बनाते हैं।
गैराज में शामिल हैं शानदार कारें
अनुपम मित्तल कारों का बहुत शौक रखते हैं और उनके कार कलेक्शन में कई शानदार कारें शामिल हैं। पिछला साल ही अनुपम ने लैंबॉर्गिनी हुराकन खरीदी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 3 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। इसके अलावा उनके गैराज में ऑडी एस5 भी शामिल है जो एक हाइब्रिड कार है। मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास ने भी अनुपम के कार कलेक्शन में अपनी जगह बनाई है। इस कार कलेक्शन में वो टेस्ला को भी शामिल करना चाहते थे, लेकिन अब उन्होंने ये प्लान ड्रॉप कर दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited