Hyundai Motor India को कारण बताओ नोटिस जारी, महाराष्ट्र राज्य कर प्राधिकरण ने भेजा

Show Cause Notice To Hyundai India: ह्यून्दे मोटर इंडिया लिमिटेड को कथित अतिरिक्त ‘इनपुट टैक्स क्रेडिट’ दावे के लिए महाराष्ट्र राज्य कर प्राधिकरण से ब्याज सहित पांच करोड़ रुपये से अधिक की मांग के साथ कारण बताओ नोटिस मिला है। ‘इनपुट टैक्स क्रेडिट’ या आईटीसी वह कर है जो कोई व्यवसाय खरीद तथा बिक्री पर चुकाता है।

इनपुट टैक्स क्रेडिटया आईटीसी वह कर है जो कोई व्यवसाय खरीद तथा बिक्री पर चुकाता है

मुख्य बातें
  • ह्यून्दे इंडिया को कारण बताओ नोटिस
  • ‘इनपुट टैक्स क्रेडिट’ का बड़ा मामला
  • महाराष्ट्र राज्य कर प्राधिकरण ने भेजा

Show Cause Notice To Hyundai India: ओलो इलेक्ट्रिक के बाद अब ह्यून्दे मोटर इंडिया के खिलाफ भी कारण बताओ नोटिस जारी हुआ है। हालांकि ये नोटिस ह्यून्दे को महाराष्ट्र राज्य कर प्राधिकरण ने भेजा है। ह्यून्दे मोटर इंडिया लिमिटेड को कथित अतिरिक्त ‘इनपुट टैक्स क्रेडिट’ दावे के लिए महाराष्ट्र राज्य कर प्राधिकरण से ब्याज सहित पांच करोड़ रुपये से अधिक की मांग के साथ कारण बताओ नोटिस मिला है। ‘इनपुट टैक्स क्रेडिट’ या आईटीसी वह कर है जो कोई व्यवसाय खरीद तथा बिक्री पर चुकाता है।

कारण बताओ नोटिस

हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने सोमवार 25 नवंबर को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, उसे महाराष्ट्र राज्य कर प्राधिकरण से कारण बताओ नोटिस मिला है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि ‘‘अतिरिक्त आईटीसी का दावा’’ मानदंडों के अनुसार और कंपनी द्वारा भुगतान किए गए आरसीएम (रिवर्स चार्ज मैकेनिज्म) कर के अनुरूप नहीं है। इसमें कहा गया, ‘‘ कारण बताओ नोटिस में उल्लिखित कुल मांग राशि में कर 2.741 करोड़ रुपये और ब्याज 2.279 करोड़ रुपये का है।’’

कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा

एचएमआईएल ने कहा कि वह निर्धारित समय सीमा के भीतर न्यायाधिकरण के समक्ष कारण बताओ नोटिस का जवाब दाखिल करेगी। कंपनी ने कहा, ‘‘ इस कारण बताओ नोटिस के कारण कंपनी की वित्तीय, परिचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।’’

End Of Feed