पिछले साल भारत में खूब बिके टू-व्हीलर्स, 11.6 प्रतिशत की दमदार बढ़ोतरी दर्ज

SIAM Vehicle Sales Report 2024: उद्योग निकाय सियाम ने मंगलवार को यह बात कही। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने बयान में कहा कि पिछले साल सभी वाहन खंडों की कुल थोक बिक्री 2,54,98,763 इकाई रही, जो 2023 के 2,28,39,130 इकाई की तुलना में 11.6 प्रतिशत अधिक है।

पिछले साल सभी वाहन खंडों की कुल थोक बिक्री 2,54,98,763 इकाई रही

मुख्य बातें
  • 2024 में खूब बिके टू-व्हीलर्स
  • 11.6 प्रतिशत सालाना बढ़त
  • 2.50 करोड़ से ज्यादा बिक्री

SIAM Vehicle Sales Report 2024: सकारात्मक उपभोक्ता धारणा के दम पर वर्ष 2024 में वाहन विनिर्माताओं से डीलरों को वाहनों की थोक बिक्री 12 प्रतिशत बढ़ गई जिसमें दोपहिया वाहनों की मजबूत मांग की अहम भूमिका रही। उद्योग निकाय सियाम ने मंगलवार को यह बात कही। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने बयान में कहा कि पिछले साल सभी वाहन खंडों की कुल थोक बिक्री 2,54,98,763 इकाई रही, जो 2023 के 2,28,39,130 इकाई की तुलना में 11.6 प्रतिशत अधिक है।

14.5 प्रतिशत बढ़ोतरी

देश में वाहन विनिर्माता कंपनियों के शीर्ष संगठन सियाम के अध्यक्ष शैलेश चंद्रा ने कहा, ‘‘वर्ष 2024 वाहन उद्योग के लिए काफी अच्छा साल रहा। सकारात्मक उपभोक्ता धारणा और देश की व्यापक आर्थिक स्थिरता ने विभिन्न वाहन खंड में इस क्षेत्र के लिए उचित वृद्धि को बढ़ावा देने में मदद की।’’ उन्होंने कहा कि पिछले साल की बिक्री वृद्धि में दोपहिया वाहन खंड की प्रमुख हिस्सेदारी रही। दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री 2023 की तुलना में पिछले साल 14.5 प्रतिशत बढ़ गयी।

मोटरसाइकिल बिक्री

बयान के मुताबिक, स्कूटर एवं मोटरसाइकिल की थोक बिक्री वर्ष 2024 में 14.5 प्रतिशत बढ़कर 1,95,43,093 इकाई हो गई जबकि उसके एक साल पहले यह 1,70,75,432 इकाई थी। पिछले साल स्कूटर की बिक्री सालाना आधार पर 20 प्रतिशत बढ़कर 2024 में 66,75,231 इकाई हो गई जबकि मोटरसाइकिल बिक्री 12 प्रतिशत बढ़कर 1,23,52,712 इकाई हो गई।

End Of Feed