पिछले साल भारत में खूब बिके टू-व्हीलर्स, 11.6 प्रतिशत की दमदार बढ़ोतरी दर्ज
SIAM Vehicle Sales Report 2024: उद्योग निकाय सियाम ने मंगलवार को यह बात कही। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने बयान में कहा कि पिछले साल सभी वाहन खंडों की कुल थोक बिक्री 2,54,98,763 इकाई रही, जो 2023 के 2,28,39,130 इकाई की तुलना में 11.6 प्रतिशत अधिक है।
पिछले साल सभी वाहन खंडों की कुल थोक बिक्री 2,54,98,763 इकाई रही।
मुख्य बातें
- 2024 में खूब बिके टू-व्हीलर्स
- 11.6 प्रतिशत सालाना बढ़त
- 2.50 करोड़ से ज्यादा बिक्री
SIAM Vehicle Sales Report 2024: सकारात्मक उपभोक्ता धारणा के दम पर वर्ष 2024 में वाहन विनिर्माताओं से डीलरों को वाहनों की थोक बिक्री 12 प्रतिशत बढ़ गई जिसमें दोपहिया वाहनों की मजबूत मांग की अहम भूमिका रही। उद्योग निकाय सियाम ने मंगलवार को यह बात कही। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने बयान में कहा कि पिछले साल सभी वाहन खंडों की कुल थोक बिक्री 2,54,98,763 इकाई रही, जो 2023 के 2,28,39,130 इकाई की तुलना में 11.6 प्रतिशत अधिक है।
14.5 प्रतिशत बढ़ोतरी
देश में वाहन विनिर्माता कंपनियों के शीर्ष संगठन सियाम के अध्यक्ष शैलेश चंद्रा ने कहा, ‘‘वर्ष 2024 वाहन उद्योग के लिए काफी अच्छा साल रहा। सकारात्मक उपभोक्ता धारणा और देश की व्यापक आर्थिक स्थिरता ने विभिन्न वाहन खंड में इस क्षेत्र के लिए उचित वृद्धि को बढ़ावा देने में मदद की।’’ उन्होंने कहा कि पिछले साल की बिक्री वृद्धि में दोपहिया वाहन खंड की प्रमुख हिस्सेदारी रही। दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री 2023 की तुलना में पिछले साल 14.5 प्रतिशत बढ़ गयी।
मोटरसाइकिल बिक्री
बयान के मुताबिक, स्कूटर एवं मोटरसाइकिल की थोक बिक्री वर्ष 2024 में 14.5 प्रतिशत बढ़कर 1,95,43,093 इकाई हो गई जबकि उसके एक साल पहले यह 1,70,75,432 इकाई थी। पिछले साल स्कूटर की बिक्री सालाना आधार पर 20 प्रतिशत बढ़कर 2024 में 66,75,231 इकाई हो गई जबकि मोटरसाइकिल बिक्री 12 प्रतिशत बढ़कर 1,23,52,712 इकाई हो गई।
वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री
चंद्रा ने कहा कि 2024 में यात्री वाहनों और तिपहिया वाहनों की किसी एक कैलेंडर वर्ष में अबतक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की गई। उन्होंने कहा कि 2023 की तुलना में 2024 में यात्री वाहनों की बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर लगभग 43 लाख इकाई रही। इसी तरह, तिपहिया वाहनों ने 2024 में 7.3 लाख इकाइयों की बिक्री के साथ सात प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। हालांकि, वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 2023 की तुलना में तीन प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 9.5 लाख इकाई रही।
तिपहिया वाहनों की बिक्री
सियाम के अध्यक्ष ने कहा, ‘‘पिछले वर्षों की तरह 2024 में भारत सरकार की स्थिर नीति एवं पारिस्थितिकी ने वाहन उद्योग की मदद की है। ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो’ के साथ नए साल की शुरुआत सकारात्मक धारणा के साथ होने जा रही है जो 2025 में भी वृद्धि को रफ्तार देने का काम करेगी।’’ पिछले साल दिसंबर में डीलर को भेजे गए यात्री वाहनों की संख्या 10 प्रतिशत बढ़कर 3,14,934 इकाई हो गई, जबकि दिसंबर, 2023 में यह आंकड़ा 2,86,390 इकाई था। हालांकि, दोपहिया वाहनों की बिक्री दिसंबर, 2023 के 12,12,238 इकाई से नौ प्रतिशत घटकर 11,05,565 इकाई रह गई। पिछले महीने तिपहिया वाहनों की बिक्री दिसंबर, 2023 के 50,947 इकाई से बढ़कर 52,733 इकाई हो गई।
दोपहिया वाहनों की बिक्री
सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में यात्री वाहनों, वाणिज्यिक वाहनों और तिपहिया वाहनों ने तीसरी तिमाही में अपनी अबतक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की। तीसरी तिमाही में यात्री वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 4.5 प्रतिशत बढ़कर 10.6 लाख इकाई हो गई। मेनन ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में तिपहिया वाहनों की बिक्री मामूली रूप से बढ़कर 1.89 लाख इकाई रही, जबकि दोपहिया वाहनों की बिक्री तीन प्रतिशत बढ़कर 49 लाख इकाई हो गई। उन्होंने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री बीती तिमाही में एक प्रतिशत बढ़कर 2.38 लाख इकाई रही।
(इनपुट: भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited