सिंपल एनर्जी ने बंद की बेस वेरिएंट की बिक्री, जानें अब कितनी हुई शुरुआती कीमत

Simple Energy ने हाल में Dot One Electric Scooter लॉन्च करते ही सिंपल रेंज का बेस वेरिएंट बेचना बंद कर दिया है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से इसे हटा लिया गया है।

बे वेिएं रू मे सि डॉ ला गय जि इं्रोटक्टर की बह आक्ष

मुख्य बातें
  • सिंपल वन का बेस वेरिएंट हुआ बंद
  • डॉट वन के आते ही कंपनी का कदम
  • 1.58 लाख शुरुआती एक्सशोरूम कीमत

Simple One Base Variant Discontinued: सिंपल एनर्जी ने हाल में डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करते ही सिंपल रेंज का बेस वेरिएंट बेचना बंद कर दिया है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से इसे हटा लिया गया है। सिंपल वन कंपनी का इस समय मार्केट में सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.45 लाख रुपये है। टॉप मॉडल के लिए ये कीमत 1.58 लाख तक जाती है। बेस और टॉप वेरिएंट में फर्क सिर्फ चार्जर का था, अब कंपनी 750 वाट चार्जर को सिर्फ टॉप मॉडल के साथ उपलब्ध करा रही है। कुल मिलाकर कह सकते हैं इस बेस वेरिएंट के रूप में सिंपल डॉट वन को लाया गया है जिसकी इंट्रोटक्टरी कीमत बहुत आकर्षक है।

हाल में लॉन्च हुआ डॉट वन

सिंपल डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर हाल में लॉन्च हुआ है और पहले कंपनी ने इसकी कीमत 1 लाख रुपये रखी थी। हालांकि ये खास कीमत थी जिसे अब उपलब्ध नहीं कराया जा रहा। अब अगर आप सिंपल डॉट वन लेने का प्लान बना रहे हैं तो ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको 1.40 लाख रुपये का मिलेगा। डॉट वन इसी पोर्टफोलियो की सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर का सब वेरिएंट है जो सिंगल चार्ज में 160 किमी तक रेंज देता है। इसके साथ कंपनी ने 3.7 किलोवाट आर बैटरी पैक लगाया है जो 8.5 किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है। ये दोनों मिलकर कुल 72 एनएम पीक टॉर्क बनाते हैं।

End Of Feed