सिंपल डॉट वन पर मिल रही खास कीमत खत्म, जानें अब कितने का मिलेगा ये स्कूटर

Simple Energy ने कुछ दिन पहले ही नया Dot One Electric Scooter लॉन्च किया है जिसकी इंट्रोडक्टरी कीमत 99,999 रुपये रखी गई है। अब कंपनी ने इसकी कीमत 40,000 रुपये की छूट देना बंद कर दिया है।

अब अगर आप सिंपल डॉट वन लेने का प्लान बना रहे हैं तो ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको 1.40 लाख रुपये का मिलेगा

मुख्य बातें
  • सिंपल डॉट वन की इंट्रोडक्टरी कीमत बंद
  • 40 हजार रुपये बढ़ी ई-स्कूटर की कीमत
  • 99,999 रुपये थी इसकी शुरुआती कीमत

Simple Dot One Price: सिंपल डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च हो चुका है और पहले कंपनी ने इसकी कीमत 1 लाख रुपये रखी थी। हालांकि ये खास कीमत थी जिसे अब उपलब्ध नहीं कराया जा रहा। अब अगर आप सिंपल डॉट वन लेने का प्लान बना रहे हैं तो ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको 1.40 लाख रुपये का मिलेगा। डॉट वन इसी पोर्टफोलियो की सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर का सब वेरिएंट है जो सिंगल चार्ज में 160 किमी तक रेंज देता है। इसके साथ कंपनी ने 3.7 किलोवाट आर बैटरी पैक लगाया है जो 8.5 किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है। ये दोनों मिलकर कुल 72 एनएम पीक टॉर्क बनाते हैं।

कितनी तेज रफ्तार

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दिलचस्पी रखने वाले 1,947 रुपये टोकन देकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि सिंपल डॉट वन 2.77 सेकंड में 0-40 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है और इसके साथ 12-इंच के पहिये दिए गए हैं। ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर चार रंगों - नम्मा रेड, ब्रेजन ब्लैक, ग्रेस व्हाइट और अज्योर ब्लू में उपलब्ध कराया गया है। यहां ग्राहकों को टचस्क्रीन इंस्ट्रमेंट क्लस्टर और सीट के नीचे 35 लीटर का जोरदार स्टोरेज भी मिलने वाला है। इसकी टॉप स्पीड 105 किमी/घंटा है और स्कूटर की बैटरी कुल 11.40 बीएचपी ताकत बनाती है।

End Of Feed