सिंपल ने लॉन्च किया नया डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत 1 लाख रुपये से कम

Simple Energy ने भारतीय मार्केट में नया Dot One Electric Scooter लॉन्च कर दिया है जिसकी इंट्रोडक्टरी एक्सशोरूम कीमत 99,000 रुपये है। सिंगल चार्ज में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 151 किमी तक चलाया जा सकता है।

Simple Dot One Electric Scooter

ट वन इसी पोर्टफोलियो की सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर का सब वेरिएंट है।

मुख्य बातें
  • सिंपल डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च
  • सिंगल चार्ज में 151 किमी तक रेंज देगा
  • 99,000 रुपये खास एक्सशोरूम कीमत

Simple Dot One EV Launched: सिंपल एनर्जी ने भारत में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है जिसका नाम सिंपल डॉट वन रखा गया है। कंपनी ने इसकी इंट्रोडक्टरी यानी खास एक्सशोरूम कीमत 99,000 रुपये रखी है जो फिलहाल बेंगलुरु के ग्राहकों के लिए है। कंपनी ने बताया है कि डॉट वन इसी पोर्टफोलियो की सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर का सब वेरिएंट है जो सिंगल चार्ज में 151 किमी तक रेंज देता है। इसके साथ कंपनी ने 3.7 किलोवाट आर बैटरी पैक लगाया है जो 8.5 किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है। ये दोनों मिलकर कुल 72 एनएम पीक टॉर्क बनाते हैं।

कितनी तेज रफ्तार

कंपनी का दावा है कि सिंपल डॉट वन 2.77 सेकंड में 0-40 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है और इसके साथ 12-इंच के पहिये दिए गए हैं। ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर चार रंगों - नम्मा रेड, ब्रेजन ब्लैक, ग्रेस व्हाइट और अज्योर ब्लू में उपलब्ध कराया गया है। यहां ग्राहकों को टचस्क्रीन इंस्ट्रमेंट क्लस्टर और सीट के नीचे 35 लीटर का जोरदार स्टोरेज भी मिलने वाला है। इसकी टॉप स्पीड 105 किमी/घंटा है और स्कूटर की बैटरी कुल 11.40 बीएचपी ताकत बनाती है।

ये भी पढ़ें : काइनेटिक लेकर आई जुलू इलेक्ट्रिक स्कूटर, जोरदार फीचर्स के साथ मिली धाकड़ रेंज

जल्द आएगी इलेक्ट्रिक कार

कुछ समय पहले टाइम्स ऑफ इंडिया द्वारा पूछे गए सवाल.. सिंपन वन इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद का प्लान क्या होगा? इसके जवाब में सुहास ने कहा, -सिंपल सिर्फ इलेक्ट्रिक स्कूटर नहीं बनाने वाली, कंपनी जल्द इलेक्ट्रिक कार भी मार्केट में लाने वाली है जिसपर काम शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर भी काम किया जा रहा है। देश में पर्याप्त टैलेंट और बेहतरीन इंजीनियर्स हैं, तो हम पूरी तरह भारत में बनी इलेक्ट्रिक कार बनाने के लिए सक्षम हैं।- सुहास ने आगे बताया कि बिल्कुल नई इलेक्ट्रिक कार 2025 तक पेश कर दी जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited