ओला ईवी की टक्कर में सिंपल ला रही नया डॉट वन ईवी, सिंगल चार्ज में लंबा चलेगा

इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाले स्टार्टअप Simple Energy ने बहुत जल्द Simple Dot One की घोषणा कर दी है। 15 दिसंबर को नया ईवी लॉन्च किया जाएगा और इसी तारीख से प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी जाएगी।

सिंपल एनर्जी ने भी ओला और एथर से जोरदार मुकाबला करने का मन बना लिया है

मुख्य बातें
  • सिंपल डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर
  • सस्ता होगा और लंबी रेंज देगा
  • 15 दिसंबर को भारत में पेश होगा

Simple Dot One Launch Date: इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट में जहां ओला और एथर अपनी मजबूत पकड़ बना चुके हैं, वहीं अब बारी सिंपल एनर्जी की है। इस ईवी स्टार्टअप ने पहले मार्केट में सिंपल वल लॉन्च की जो दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है और दिखने में भी काफी खूबसूरत है। अब सिंपल डॉट वन 15 दिसंबर 2023 को भारत में लॉन्च की जाएगी जो सस्ती ईवी होगी। इसी तारीख से कंपनी इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग भी शुरू कर देगी। कुल मिलाकर मुकाबले को देखते हुए अब सिंपल एनर्जी ने भी ओला और एथर से जोरदार मुकाबला करने का मन बना लिया है।

कितनी होगी कीमत

फिलहाल मार्केट में कई सारे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर्स मौजूद हैं और सिंपल इस सस्ते ईवी के साथ ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों के दायरे में आ जाएगी। सिंपल वन की तुलना में सिंपल डॉट वन सस्ती होगी और ये संभवतः ओला एस1 एयर और एथर 450 रेंज से मुकाबला करेगी। बता दें कि टैक्स लगने और सब्सिडी मिलने से पहले सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.45 लाख रुपये है। ऐसे में करीब 1 लाख रुपये के बजट में अगर नया इलेक्ट्रिक स्कूटर आता है तो ये बिक्री में बढ़ोतरी लेकर आएगा।

End Of Feed