Skoda And Volkswagen: स्कोडा और वॉक्सवैगन ने वापस मंगवाई कारें, क्या है वजह, कहीं आपकी कार भी तो लिस्ट में नहीं

जब भी बात जर्मन कार निर्माता कंपनियों की होती है तो स्कोडा (Skoda Cars) और वॉक्सवैगन (VW Cars) का नाम जरूर आता है। अब हाल ही में इन दोनों ही कंपनियों ने अपनी कारों के 52 मॉडल्स को वापस बुलवाया है। वापस बुलवाई गई कारों में स्कोडा की कुशाक, स्लाविया और वॉक्सवैगन की टाइगुन और वर्टस मॉडल्स शामिल हैं। आइये जानते हैं इन कारों को क्यों वापस बुलवाया गया है और कहीं इस लिस्ट में आपकी गाड़ी भी शामिल तो नहीं है।

स्कोडा और वॉक्सवैगन ने वापस मंगवाई कारें, कहीं आपकी कार भी तो लिस्ट में नहीं

Skoda And Volkswagen: भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कार मार्केट है और यह और भी तेजी से बड़ी हो रही है। भारत में मौजूद जर्मन कार निर्माता कंपनियों की बात होते ही लोगों के मन में सबसे पहले स्कोडा (Skoda) और वॉक्सवैगन (Volkswagen) का नाम आता है। हाल ही में कारों की जबरदस्त बिल्ड क्वालिटी और उनकी परफॉरमेंस के लिए पॉपुलर इन दोनों ही कंपनियों ने अपनी कारों के कुछ मॉडल्स को वापस बुलवाया है। SIAM (भारतीय ऑटोमोबाइल निर्माताओं की सोसायटी) की आधिकारिक रिकॉल वेबसाइट के माध्यम से भी इस बात की पुष्टि की जा सकती है। स्कोडा ने अपनी स्लाविया (Skoda Slavia) और कुशाक (Skoda Kushaq) कारों के मॉडल्स को वापस बुलवाया है तो वहीं वॉक्सवैगन ने अपने टाइगुन (Volkswagen Taigun) और वर्टस (Volkswagen Virtus) कार मॉडल्स को वापस बुलवाया है।

इन कारों को बुलवाया है वापस?

स्कोडा की कुशाक (Skoda Kushaq SUV) और वॉक्सवैगन की टाइगुन (VW Taigun SUV) 5 सीटर SUVs हैं जबकि स्लाविया (Skoda Slavia) और वर्टस (VW Virtus) सेडान सेगमेंट की कारें हैं। 29 नवंबर 2023 से 20 जनवरी 2024 के बीच बने स्लाविया, कुशाक, टाइगुन और वर्टस कार मॉडल्स को वापस बुलवाया गया है। इस रिकॉल में कुल 52 कारें प्रभावित होंगी जिनमें स्कोडा की 14 और वॉक्सवैगन की 38 कारें शामिल हैं। आइये जानते हैं इन कारों को वापस क्यों बुलवाया गया है।

End Of Feed