Skoda ने Compact SUV सेगमेंट में मारी एंट्री, आकर्षक कीमत पर लॉन्च हुई New Kylaq

Skoda Kylaq Compact SUV Launched: स्कोडा ऑटो इंडिया ने 7.89 लाख रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर इस कार को लॉन्च किया है जिसकी बुकिंग 2 दिसंबर से भारत में शुरू की जाएगी। अगले और पिछले हिस्से को देखने पर ये लगता है कि नई स्कोडा कायलाक इसी ब्रांड की कुशक का बेबी है।

अगले और पिछले हिस्से को देखने पर ये लगता है कि नई स्कोडा कायलाक इसी ब्रांड की कुशक का बेबी है

मुख्य बातें
  • स्कोडा कायलाक एसयूवी भारत में लॉन्च
  • 7.89 लाख रुपये शुरुआती कीमत पर पेश
  • 2 दिसंबर से शुरु होगी एसयूवी की बुकिंग

Skoda Kylaq Compact SUV Launched: लंबे इंतजार के बाद स्कोडा ऑटो इंडिया ने नई कायलाक कॉम्पैक्ट एसयूवी से पर्दा हटा लिया है। कंपनी ने 7.89 लाख रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर इस कार को लॉन्च किया है जिसकी बुकिंग 2 दिसंबर से भारत में शुरू की जाएगी। अगले और पिछले हिस्से को देखने पर ये लगता है कि नई स्कोडा कायलाक इसी ब्रांड की कुशक का बेबी है। हालांकि बिल्कुल नई सब फोर मीटर एसयूवी को काफी बदलावों के साथ लॉन्च किया गया है। इसके साथ 17-इंच के अलॉय व्हील्स मिले हैं। भारतीय मार्केट में इस कार का मुकाबला कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में होगा जहां मुकबला बहुत जोरदार है।

जोरदार फीचर्स से लबालब

कीमत के हिसाब से स्कोडा ने कायलाक कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ भरपूर पैसा वसूल फीचर्स दिए हैं। इनमें डुअल डिजिटल स्क्रीन, पावर्ड ड्राइवर सीट, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, कनेक्टेड कार तकनीक, एंबिएंट लाइटिंग और 6 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम शामिल है। इसके अलावा सेफ्टी में भी ये जोरदार कार है, इसे 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, ट्रैक्शन कंट्रोल प्रोग्राम और आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, हेडरेस्ट और तीन पॉइंट सीटबेल्ट सभी यात्रियों के लिए दिए गए हैं। इसकी लंबाई 3.95 मीटर, व्हीलबेस 2.56 मीटर, 189 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस और 446 लीटर बूट स्पेस दिया गया है।

End Of Feed