Skoda Slavia Style Edition लॉन्च, पैसा होने के बाद भी खरीद पाएंगे सिर्फ किस्मत वाले

Skoda Slavia Style Edition: Skoda India ने Slavia प्रीमियम सेडान का Style Edition लॉन्च कर दिया है, इसकी एक्सशोरूम कीमत 19.13 लाख रुपये है। कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन को वाकई स्पेशल बनाने के लिए इसकी सिर्फ 500 यूनिट तैयार की हैं।

स्लाविया के स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में इसकी कीमत 30,000 रुपये ज्यादा है

मुख्य बातें
  • Skoda Slavia Style Edition लॉन्च
  • सिर्फ 500 ग्राहकों के लिए हुआ तैयार
  • स्टैंडर्ड मॉडल से 30,000 रुपये महंगा

Skoda Slavia Style Edition: स्कोडा ऑटो इंडिया ने स्लाविया सेडान का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है जिसका नाम स्टाइल एडिशन रखा गया है। इस नए स्पेशल एडिशन की एक्सशोरूम कीमत 19.13 लाख रुपये रखी गई है और इसकी सिर्फ 500 यूनिट ही तैयार की गई हैं। इसे सिर्फ एक इंजन विकल्प के साथ पेश किया गया है और स्लाविया के स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में इसकी कीमत 30,000 रुपये ज्यादा है। ये कार 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च हुई है जिसे 7-स्पीड डीएसजी ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। ग्राहकों के पास चुनने के लिए तीन रंग - कैंडी व्हाइट, ब्रिलियंट सिल्वर और टोर्नाडो रेड उपलब्ध हैं।

संबंधित खबरें

कितना स्पेशल है स्टाइल एडिशन

संबंधित खबरें

स्कोडा स्लाविया के स्टाइल एडिशन को डुअल डैश कैमरा, स्कफ प्लेट्स, इलेक्ट्रिक अडजस्टेबल और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पडल लैंप्स के साथ लोगो प्रोजेक्शन और बी पिलर के साथ स्टीयरिंग व्हील पर बैजेस दिए गए हैं। एक्सटीरियर की बात करें तो स्टाइल एडिशन को कई खास हाइलाइट्स मिले हैं, इनमें काली छत, ओआरवीएम और बी पिलर्स शामिल हैं। कुल किलाकर ये कार दिखने में स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले काफी आकर्षक है।

संबंधित खबरें
End Of Feed