Skoda ने Auto Expo 2025 में हटाया नई Elroq EV से पर्दा, भारत में इन कारों से लेगी पंगा
New Skoda Elqor EV Showcased: स्कोडा ऑटो इंडिया ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में कई गाड़ियां शोकेस की हैं जिनमें एक इलेक्ट्रिक एसयूवी भी शामिल है। नई एलरॉक स्कोडा की पहली इलेक्ट्रिक कार है जो कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में एंट्री करेगी। येरोपीय मार्केट में कंपनी जल्द इस ईवी को लॉन्च करने वाली है।
नई एलरॉक स्कोडा की पहली इलेक्ट्रिक कार है जो कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में एंट्री करेगी।
- स्कोडा एलरॉक भारत में हुई शोकेस
- Auto Expo 2025 में हटा पर्दा
- यूरोपीय मार्केट में पहले लॉन्च होगी
New Skoda Elqor EV Showcased: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में स्कोडा ऑटो इंडिया ने कई गाड़ियां शोकेस की हैं जिनमें एक इलेक्ट्रिक एसयूवी भी शामिल है। नई एलरॉक स्कोडा की पहली इलेक्ट्रिक कार है जो कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में एंट्री करेगी। ऑटो एक्सपो 2025 में स्कोडा ने बिल्कुल नई कोडिएक, ऑक्टाविया आरएस और सुपर्स जैसी कारें भी शोकेस की हैं, लेकिन इनमें से सबसे आकर्षक स्कोडा एलरॉक ही लग रही है। यानी लॉन्च होने के बाद भारतीय मार्केट में नई कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी मुकाबला नैक्सॉन ईवी और क्रेटा इलेक्ट्रिक के अलावा आगामी ई विटारा से होगा। हालांकि इसकी कीमत भी मुकाबला तय करेगी।
सिंगल चार्ज में कितनी रेंज
स्कोडा की नई एलरॉक ईवी के साथ दमदार बैटरी पैक दिया है जो 560 किमी तक रेंज इसे देता है। यूरोपीय मार्केट में स्कोडा इसकी बिक्री इसी साल की पहली तिमाही में शुरू करने वाली है। इसका ऑल व्हील ड्राइव वर्जन कुछ समय बाद पेश किया जाएगा, इसके अलावा तीन बैटरी पैक के विकल्प भी ग्राहकों को मिलेंगे। स्कोडा एलरॉक के एंट्री लेवल 50 मॉडल में 125 किलोवाट आउटपुट मिलता है। इसके बाद एलरॉक 85एक्स को अगले एक्सल पर भी इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है जिससे ये कार ऑल व्हील ड्राइव बनती है।
ये भी पढ़ें : फुल चार्ज में 620 Km तक चलेगी ह्यून्दे की ये SUV, ऑटो एक्सपो में हुआ डेब्यू
बहुत फास्ट है इसकी चार्जिंग
नई स्कोडा एलरॉक 85 की फुल चार्ज में रेंज 560 किमी तक होने का दावा कंपनी ने किया है। इसे 175 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर की मदद से सिर्फ 28 मिनट में ही 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। कंपनी ने इसके साथ 82 किलोवाट आवर बैटरी पैक दिया है जो एलरॉक 85 और 85एक्स को बहुत तेज रफ्तार बनाता है। इसका कम दमदार बैटरी पैक 10-80 प्रतिशत चार्ज होने में सिर्फ 25 मिनट का ही समय लेते हैं। इसकी कीमत यूरोप में 33,000 यूरो तक हो सकती है जो भारतीय मुद्रा में करीब 30 लाख रुपये होती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
Mahindra BE 6 ने ऑटो एक्सपो में जमाया रंग, जमकर हो रही Electric SUV की इंक्वायरी
50 लाख से कम कीमत पर लॉन्च हुई ये BMW SUV, सिंगल चार्ज में चलेगी 531 Km
Toyota भी लेकर आएगी ईवी, जानें भारत को लेकर क्या है कंपनी का प्लान
31 जनवरी तक खास कीमत पर खरीद सकते हैं 2025 Honda Amaze, फिर बढ़ जाएंगे दाम
प्योर इथेनॉल पर चलने वाली Hyundai Creta भारत में पेश, Auto Expo 2025 में हुई शोकेस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited