Skoda ने Auto Expo 2025 में हटाया नई Elroq EV से पर्दा, भारत में इन कारों से लेगी पंगा

New Skoda Elqor EV Showcased: स्कोडा ऑटो इंडिया ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में कई गाड़ियां शोकेस की हैं जिनमें एक इलेक्ट्रिक एसयूवी भी शामिल है। नई एलरॉक स्कोडा की पहली इलेक्ट्रिक कार है जो कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में एंट्री करेगी। येरोपीय मार्केट में कंपनी जल्द इस ईवी को लॉन्च करने वाली है।

नई एलरॉक स्कोडा की पहली इलेक्ट्रिक कार है जो कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में एंट्री करेगी

मुख्य बातें
  • स्कोडा एलरॉक भारत में हुई शोकेस
  • Auto Expo 2025 में हटा पर्दा
  • यूरोपीय मार्केट में पहले लॉन्च होगी

New Skoda Elqor EV Showcased: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में स्कोडा ऑटो इंडिया ने कई गाड़ियां शोकेस की हैं जिनमें एक इलेक्ट्रिक एसयूवी भी शामिल है। नई एलरॉक स्कोडा की पहली इलेक्ट्रिक कार है जो कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में एंट्री करेगी। ऑटो एक्सपो 2025 में स्कोडा ने बिल्कुल नई कोडिएक, ऑक्टाविया आरएस और सुपर्स जैसी कारें भी शोकेस की हैं, लेकिन इनमें से सबसे आकर्षक स्कोडा एलरॉक ही लग रही है। यानी लॉन्च होने के बाद भारतीय मार्केट में नई कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी मुकाबला नैक्सॉन ईवी और क्रेटा इलेक्ट्रिक के अलावा आगामी ई विटारा से होगा। हालांकि इसकी कीमत भी मुकाबला तय करेगी।

सिंगल चार्ज में कितनी रेंज

स्कोडा की नई एलरॉक ईवी के साथ दमदार बैटरी पैक दिया है जो 560 किमी तक रेंज इसे देता है। यूरोपीय मार्केट में स्कोडा इसकी बिक्री इसी साल की पहली तिमाही में शुरू करने वाली है। इसका ऑल व्हील ड्राइव वर्जन कुछ समय बाद पेश किया जाएगा, इसके अलावा तीन बैटरी पैक के विकल्प भी ग्राहकों को मिलेंगे। स्कोडा एलरॉक के एंट्री लेवल 50 मॉडल में 125 किलोवाट आउटपुट मिलता है। इसके बाद एलरॉक 85एक्स को अगले एक्सल पर भी इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है जिससे ये कार ऑल व्हील ड्राइव बनती है।

End Of Feed