नई स्कोडा ऑक्टाविया से हटा पर्दा, जोरदार लुक और फीचर्स के साथ भारत में हुई वापसी

New Skoda Octavia Facelift Unveiled: Skoda Auto India ने नई Octavia Facelift से पर्दा हटा लिया है जो भारत में जल्द लॉन्च की जाएगी। 20 साल से भी ज्यादा समय तक देश में बिकने के बाद नए ईंधन नियमों के चलते इस कार की बिक्री बंद हो गई थी।

केबि बदल ि जिस मुकाब टक् बना के

मुख्य बातें
  • नई स्कोडा ऑक्टाविया फेसलिफ्ट
  • दमदार लुक के साथ आई सेडान
  • भारत में जल्द लॉन्च होगी ये कार
Skoda Octavia Facelift Unveiled: स्कोडा ऑटो इंडिया ने स्लाविया का नया स्टाइल एडिशन लॉन्च करने के साथ ऑक्टाविया फेसलिफ्ट से भी पर्दा हटा लिया है। देश में नए ईंधन नियमों के लागू होने से पहले 20 साल से भी ज्यादा समय तक स्कोडा ऑक्टाविया भारत में बिकती रही, कंपनी ने इसकी 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स भी मार्केट में बेची थी। अब स्कोडा इसके फेसलिफ्ट अवतार को लॉन्च करने वाली है। पुराने मॉडल के मुकाबले नए ऑक्टाविया फेसलिफ्ट को अलग लुक दिया गया है जिसमें पैने एलईडी हेडलाइट्स आकर्षक दिख रहे हैं। इसके केबिन में भी बड़े बदलाव किए गए हैं जिससे मुकाबले में इसे टक्कर का बनाया जा सके।
संबंधित खबरें

कितना बदला कार का केबिन

संबंधित खबरें
सबसे बड़े बदलाव फेसलिफ्ट मॉडल के केबिन में हुए हैं। यहां नया 13-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम विकल्प के रूप में दिया गया है जो हाल में फोक्सवैगन गोल्फ के साथ भी पेश किया गया है। इसके ज्यादा हाइटेक बनाने के लिए चैटजीपीटी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट वॉइस असिस्ट दिया गया है। नया फोन बॉक्स और 15 वाट की वायरलेस चार्जिंग, तीन स्मार्ट डायल भी कार को दिए गए है। कार के इंफोटेनमेंट में चैटजीपीटी के जुड़ जाने से इसे इस्तेमाल करना पहले से बहुत मजेदार होने वाला है।
संबंधित खबरें
End Of Feed