स्कोडा की सेडान करेगी भारत में वापसी, शुरु हुआ प्रोडक्शन, मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

हुंडई वरना और स्कोडा स्लाविया जैसी धाकड़ सेडान कारें मार्केट में उतारी गई हैं और लोग इन्हें काफी पसंद भी कर रहे हैं। अब कार निर्माता कंपनी स्कोडा अपनी एक अन्य सेडान, ऑक्टाविया को वापस से भारतीय मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने कार का प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया है। आइए आपको बताते हैं कि नई ऑक्टाविया में क्या कुछ खास देखने को मिल सकता है।

स्कोडा की ये दमदार सेडान करेगी भारत में वापसी

New Skoda Octavia: पिछले कुछ समय में भारत में SUVs को काफी पसंद किया जाने लगा है। इसी बीच भारतीय कार मार्केट में हुंडई वरना, स्कोडा स्लाविया और होंडा सिटी जैसी जबरदस्त सेडान कारें भी उतारी गई हैं और लोग इन्हें काफी पसंद भी कर रहे हैं। कार निर्माता कंपनी स्कोडा अपनी सेडान कार ऑक्टाविया को एक बार फिर भारतीय मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने चेक गणराज्य में ऑक्टाविया का प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया है। आइए आपको बताते हैं की नई स्कोडा ऑक्टाविया में आपको क्या खास फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

डिजाइन और इंजनकंपनी की बेस्टसेलिंग कारों में से एक ऑक्टाविया की नई जनरेशन में आपको रीडिजाइन की गई ग्रिल, मैट्रिक्स बीम वाली LED हैडलाइट और वॉइस असिस्टेंट के रूप में चैट-जीपीटी जैसे फीचर्स मिलते हैं। इंजन की बात करें तो नई ऑक्टाविया में आपको 4 पेट्रोल और 2 डीजल वेरिएंट प्रदान किए जाएंगे। यह कार 265 हॉर्सपावर तक की ताकत जनरेट कर पाएगी। साथ ही आपको ऑक्टाविया का VRS मॉडल भी प्रदान किया जाएगा। यह मॉडल 2.0 लीटर के TSI इंजन के साथ पेश किया जाएगा और 265 हॉर्स पावर की ताकत जनरेट कर पाएगा।

End Of Feed