आ गया Skoda Kodiaq का RS वेरिएंट, सिर्फ 6.3 सेकंड में 0-100 पहुंच जाएगी ये 7 सीटर

जानी मानी जर्मन कार निर्माता कंपनी स्कोडा ने हाल ही में अपनी पॉपुलर 7 सीटर SUV, कोडियाक का नया RS वेरिएंट (Skoda Kodiaq RS) मार्केट में पेश किया है। इस नए वेरिएंट में 2 लीटर का TSI इंजन ऑफर किया गया है जो काफी दमदार है। यह कार 231 किलोमीटर प्रतिघंटे की अधिकतम रफ्तार तक जा सकती है। आइये जानते हैं इस पॉपुलर SUV के नए वेरिएंट के बारे में सबकुछ।

आ गया Skoda Kodiaq का RS वेरिएंट, सिर्फ 6.3 सेकंड में 0-100 पहुंच जाएगी ये 7 सीटर

New Skoda Kodiaq RS: स्कोडा की कारें अपने आप में काफी पावरफुल होती हैं और शानदार परफॉरमेंस के साथ-साथ इन्हें इनकी मजबूती के लिए भी जाना जाता है। स्कोडा की पॉपुलर 7 सीटर SUV कोडियाक (Skoda Kodiaq) भी ऐसी ही एक कार है जिसे लोग काफी पसंद करते हैं। अब हाल ही में कंपनी ने इस कार का नया RS वेरिएंट (Skoda Kodiaq RS) ग्लोबल मार्केट में पेश किया है। साल भर पहले स्कोडा ने कोडियाक सेकंड जनरेशन कार को पेश किया था और अब कंपनी इसी पॉपुलर 7 सीटर का नया RS वेरिएंट लेकर आ गई है। कार का 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन अब पहले से भी ज्यादा दमदार फॉर्म में पेश किया गया है। आइये जानते हैं कि स्कोडा कोडियाक के इस नए वेरिएंट में क्या कुछ खास है।

इंजन हुआ और दमदार

स्कोडा कोडियाक RS का 2.0 लीटर टर्बो इंजन अब पहले से भी कहीं अधिक दमदार हो गया है। कार का 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल TSI इंजन 261 हॉर्सपावर और 400 nm तक का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस दमदार इंजन को सेवन स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है और यह एक ऑल व्हील ड्राइव कार है। दमदार इंजन की बदौलत यह कार 231 किलोमीटर की अधिकतम रफ्तार तक जा सकती है और 7 सीटर SUV मात्र 6.3 सेकंड्स में 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

End of Article
Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed