Skoda Kylaq का प्रोडक्शन हुआ शुरू, बुकिंग के पहले दिन मचाया SUV ने धमाल

New Skoda Kylaq Production Begins: नई काइलैक का प्रोडक्शन शुरू हो गया है। कंपनी की मानें तो नई कायलाक की डिलीवरी 27 जनवरी 2025 से शुरू होने वाली है। इसके अलावा कॉम्पैक्ट एसयूवी को आगामी 2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो में डिस्प्ले किया जाने वाला है। बिल्कुल नई सब फोर मीटर एसयूवी को काफी बदलावों के साथ लॉन्च किया गया है।

नई कायलाक की डिलीवरी 27 जनवरी 2025 से शुरू होने वाली है

मुख्य बातें
  • स्कोडा काइलैक का प्रोडक्शन शुरू
  • 27 जनवरी से शुरू होगी डिलीवरी
  • 2025 के अंत तक 350 डीलरशिप

New Skoda Kylaq Production Begins: स्कोडा इंडिया ने हाल में नई काइलैक एसयूवी लॉन्च की है जिसकी बुकिंग शुरू होते ही 10,000 ग्राहकों ने इसे बुक कर लिया है। अब इसका प्रोडक्शन भी शुरू हो गया है। कंपनी की मानें तो नई कायलाक की डिलीवरी 27 जनवरी 2025 से शुरू होने वाली है। इसके अलावा कंपनी ने कहा है कि अगले साल के अंत तक देशभर में 350 डीलरशिप काम कर रही होंगी। कॉम्पैक्ट एसयूवी को आगामी 2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो में डिस्प्ले किया जाने वाला है। बिल्कुल नई सब फोर मीटर एसयूवी को काफी बदलावों के साथ लॉन्च किया गया है। इसके साथ 17-इंच के अलॉय व्हील्स मिले हैं।

जोरदार फीचर्स से लबालब

कीमत के हिसाब से स्कोडा ने कायलाक कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ भरपूर पैसा वसूल फीचर्स दिए हैं। इनमें डुअल डिजिटल स्क्रीन, पावर्ड ड्राइवर सीट, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, कनेक्टेड कार तकनीक, एंबिएंट लाइटिंग और 6 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम शामिल है। इसके अलावा सेफ्टी में भी ये जोरदार कार है, इसे 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, ट्रैक्शन कंट्रोल प्रोग्राम और आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, हेडरेस्ट और तीन पॉइंट सीटबेल्ट सभी यात्रियों के लिए दिए गए हैं। इसकी लंबाई 3.95 मीटर, व्हीलबेस 2.56 मीटर, 189 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस और 446 लीटर बूट स्पेस दिया गया है।

End Of Feed