Skoda Kylaq के बेस वेरिएंट की बुकिंग फिर होगी शुरू, इस वजह से हो गई थी बंद

Skoda Kylaq Base Variant Bookings: इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए स्कोडा को 10 दिन में ही 10,000 बुकिंग्स मिल गई थी। बुकिंग शुरू होने के कुछ ही दिन बाद ये एसयूवी पूरी तरह बिक गई, अब कंपनी ने जानकारी दी है कि कायलाक के क्लासिक वेरिएंट की बुकिंग फिर से शुरू होने वाली हैं।

इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए स्कोडा को 10 दिन में ही 10,000 बुकिंग्स मिल गई थी

मुख्य बातें
  • स्कोडा कायलाक बेस वेरिएंट की बुकिंग
  • 27 जनवरी से भारत में फिर शुरू होगी
  • भारी डिमांड के बाद कर दी गई थी बंद

Skoda Kylaq Base Variant Bookings: स्कोडा ऑटो इंडिया ने ग्राहकों की भारी डिमांड मिलने के बाद हालिया लॉन्च कायलाक एसयूवी के बेस वेरिएंट की बुकिंग लेना बंद कर दिया था। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए स्कोडा को 10 दिन में ही 10,000 बुकिंग्स मिल गई थी। बुकिंग शुरू होने के कुछ ही दिन बाद ये एसयूवी पूरी तरह बिक गई, अब कंपनी ने जानकारी दी है कि कायलाक के क्लासिक वेरिएंट की बुकिंग फिर से शुरू होने वाली हैं। स्कोडा 27 जनवरी 2025 से इसकी कायलाक क्लासिक की बुकिंग दोबारा ओपन करेगी जिसे दिसंबर 2024 में ही लॉन्च किया गया है। इसके अलावा टेस्ट ड्राइव भी यहां से शुरू होंगी।

हाल में मिली 5-स्टार रेटिंग

स्कोडा ऑटो इंडिया ने कुछ समय पहले ही नई कायलाक कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च की है और अब इसकी सेफ्टी रेटिंग भी सामने आ गई है। भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम यानी बीएनकैप ने नई कायलाक का क्रैश टेस्ट करके देखा है। इसमें स्कोडा कायलाक को बच्चों और वयस्कों दोनों की सुरक्षा के लिए 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है। वयस्कों की सेफ्टी के लिए कार को 32 में से 30.88 अंक मिले हैं जो 97 प्रतिशत होते हैं, वहीं बच्चों की सेफ्टी के लिए इसे 49 में से 45 अंक दिए गए हैं जो करीब 92 प्रतिशत है। कुल मिलकार स्कोडा की भारत में सबसे सस्ती कार भी 5-स्टार है।

हाल में लॉन्च हुई एसयूवी

स्कोडा ऑटो इंडिया ने हाल में नई कायलाक कॉम्पैक्ट एसयूवी से पर्दा हटाया है। कंपनी ने 7.89 लाख रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर इस कार को लॉन्च किया है जिसकी बुकिंग 2 दिसंबर से भारत में शुरू की जाएगी। अब कंपनी ने नई कायलाक की डिलीवरी 27 जनवरी 2025 से शुरू होने वाली है, इसके अलावा कॉम्पैक्ट एसयूवी को आगामी 2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो में डिस्प्ले किया जाने वाला है। बिल्कुल नई सब फोर मीटर एसयूवी को काफी बदलावों के साथ लॉन्च किया गया है। इसके साथ 17-इंच के अलॉय व्हील्स मिले हैं। भारतीय मार्केट में इस कार का मुकाबला कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में होगा जहां मुकबला बहुत जोरदार है।

End Of Feed