टेस्टिंग करती नजर आई स्कोडा की 7 सीटर कार, जान लीजिये क्या कुछ मिल सकता है खास
स्कोडा की कारों को भारत में काफी पसंद किया जाता है। स्कोडा की 7 सीटर कार कोडियाक को भी भारत में काफी पसंद किया जाता है। अब हाल ही में स्कोडा कोडियाक की नई जनरेशन को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। आइये जानते हैं कि स्कोडा कोडियाक की नई जनरेशन में आपको क्या कुछ खास फीचर्स देखने को मिल सकते हैं?
टेस्टिंग करती नजर आई स्कोडा की 7 सीटर कार, जान लीजिये क्या कुछ मिल सकता है खास
Skoda Kodiaq 2024: स्कोडा की कारों को भारत में काफी पसंद किया जाता है। स्कोडा की 7 सीटर कोडियाक भी एक ऐसी ही कार है जिसे भारत में काफी पसंद किया जाता है। हाल ही में स्कोडा कोडियाक की नई जनरेशन, कोडियाक 2024 को टेस्टिंग के दौरान भारत में स्पॉट किया गया है। इस कार को सबसे पहले 2023 में लोगों के सामने पेश किया गया था और अब माना जा रहा है कि जल्द ही कंपनी इस कार को लॉन्च भी कर सकती है। आइये जानते हैं कि स्कोडा कोडियाक 2024 में आपको क्या कुछ खास फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
कोडियाक 2024 का डिजाईन
नई कोडियाक 2024 में आगे की तरफ टाइगर नोज ग्रिल देखने को मिल सकती है और इसके साथ ही क्वाड लाइट सेटअप भी ऑफर किया जा सकता है। इस क्वाड लाइट सेटअप में सभी लाइट्स LED होंगी और कार में खूबसूरत स्लीक LED DRL भी देखने को मिल सकती है। कार की हेडलाइट में मैट्रिक्स LED लाइट सेटअप का इस्तेमाल किया गया है। कार में पीछे की तरफ C आकर वाली LED टेललाइट्स भी देखने को मिलती हैं।
यह भी पढ़ें: Kia Carnival 2024: पहाड़ों में टेस्टिंग करती नजर आई कार्निवल 2024, मिल सकते हैं ये धांसू फीचर्स
अन्य खास फीचर्स और इंजन
कार में 13 इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ-साथ 10 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल सकता। इसके साथ ही कार में हेड्स अप डिस्प्ले, स्टीयरिंग में लगा हुआ गेयर सिलेक्टर और 14 स्पीकर कैंटन साउंड सिस्टम, और ADAS समेत अन्य एडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। कार में पुराना 2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन ही देखने को मिलेगा जो 188 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Pawan Mishra author
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited