टेस्टिंग करती नजर आई स्कोडा की 7 सीटर कार, जान लीजिये क्या कुछ मिल सकता है खास

स्कोडा की कारों को भारत में काफी पसंद किया जाता है। स्कोडा की 7 सीटर कार कोडियाक को भी भारत में काफी पसंद किया जाता है। अब हाल ही में स्कोडा कोडियाक की नई जनरेशन को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। आइये जानते हैं कि स्कोडा कोडियाक की नई जनरेशन में आपको क्या कुछ खास फीचर्स देखने को मिल सकते हैं?

टेस्टिंग करती नजर आई स्कोडा की 7 सीटर कार, जान लीजिये क्या कुछ मिल सकता है खास

Skoda Kodiaq 2024: स्कोडा की कारों को भारत में काफी पसंद किया जाता है। स्कोडा की 7 सीटर कोडियाक भी एक ऐसी ही कार है जिसे भारत में काफी पसंद किया जाता है। हाल ही में स्कोडा कोडियाक की नई जनरेशन, कोडियाक 2024 को टेस्टिंग के दौरान भारत में स्पॉट किया गया है। इस कार को सबसे पहले 2023 में लोगों के सामने पेश किया गया था और अब माना जा रहा है कि जल्द ही कंपनी इस कार को लॉन्च भी कर सकती है। आइये जानते हैं कि स्कोडा कोडियाक 2024 में आपको क्या कुछ खास फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

कोडियाक 2024 का डिजाईन

नई कोडियाक 2024 में आगे की तरफ टाइगर नोज ग्रिल देखने को मिल सकती है और इसके साथ ही क्वाड लाइट सेटअप भी ऑफर किया जा सकता है। इस क्वाड लाइट सेटअप में सभी लाइट्स LED होंगी और कार में खूबसूरत स्लीक LED DRL भी देखने को मिल सकती है। कार की हेडलाइट में मैट्रिक्स LED लाइट सेटअप का इस्तेमाल किया गया है। कार में पीछे की तरफ C आकर वाली LED टेललाइट्स भी देखने को मिलती हैं।

End Of Feed