Skoda की ये कार हुई 2 लाख रुपये सस्ती, वेरिएंट को अपग्रेड भी मिला

क्या आप एक 7 सीटर एसयूवी खरीदने का प्लान कर रहे थे? अगर हां, तो यह खबर आपके बहुत काम की होने वाली है। जानी मानी जर्मन कार निर्माता कंपनी स्कोडा ने हाल ही में अपनी 7 सीटर एसयूवी कोडियाक को अपग्रेड किया है। कमाल की बात ये है कि जहां वेरिएंट को रिवाइज किया गया है, वहीं इसकी कीमत में लगभग 2 लाख रुपये की कटौती देखने को मिल रही है।

2 लाख रुपए सस्ती हुई स्कोडा कोडियाक

Skoda Kodiaq Price Drop: पिछले कुछ समय के दौरान भारत में 7 सीटर कारों की मांग काफी तेजी से बढ़ी है। क्या आप भी आने वाले समय में एक 7 सीटर कार खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं? अगर हां, तो स्कोडा आपके लिए एक बहुत ही शानदार ऑफर लेकर आई है। हाल ही में जर्मन कार निर्माता कंपनी ने अपनी 7 सीटर एसयूवी कोडियाक को अपग्रेड किया है। कमाल की बात ये है कि जहां कंपनी ने कार के वेरिएंट को अपग्रेड कर दिया है, वहीं दूसरी तरफ कार की कीमत में 2 लाख रुपये की कटौती भी की गई है।

अब कितने में मिलेगी कोडियाक?भारत में स्कोडा कोडियाक तीन वेरिएंट्स में देखने को मिलती है जिन्हें स्टाइल, स्पोर्ट-लाइन और L&k के नाम से जाना जाता है। कीमत में 2 लाख रुपये की कटौती होने के बाद स्कोडा कोडियाक का टॉप वेरिएंट L&K अब 40 लाख रुपये की कीमत पर मार्केट में उपलब्ध है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि स्कोडा की 7 सीटर एसयूवी की कीमतों में कटौती क्यों की गई है, लेकिन अगर आप एक कंफर्टेबल और लग्जरियस 7 सीटर एसयूवी खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यह मौका आपको हाथ से नहीं जाने देना चाहिए।

स्कोडा कोडियाक के फीचर्सस्कोडा कोडियाक में आपको 2 लीटर का TSI मोटर ट्यून्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है। यह इंजन 188 हॉर्स पावर की ताकत जनरेट कर सकता है। ग्लोबल स्तर पर स्कोडा ने कोडियाक की नई जनरेशन को पेश कर दिया है, लेकिन भारत में अभी भी काफी समय से पुरानी वाली जनरेशन ही बिकती आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो स्कोडा कोडियाक की नई जेनरेशन 2025 की शुरुआत तक भारत में आ सकती है।

End Of Feed