Skoda Kodiaq: स्कोडा कोडिएक पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, लपक लिया तो बचेंगे 2.5 लाख तक
भारत में स्कोडा की फ्लैगशिप SUV कोडिएक को 7 साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके को सेलिब्रेट करने के लिए कंपनी अपनी प्रीमियम SUV पर 2.5 लाख रुपये तक का बम्पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। कंपनी द्वारा यह ऑफर 18 जुलाई से 24 जुलाई 2024 तक ही ऑफर किया जाएगा। 2025 में कंपनी नई कोडिएक SUV को भी भारत में लॉन्च करेगी।
स्कोडा कोडियाक पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, लपक लिया तो बचेंगे 2.5 लाख तक
Skoda Kodiaq: कार निर्माता कंपनी स्कोडा की फ्लैगशिप 7 सीटर SUV कोडिएक को भारत में 7 साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर कंपनी द्वारा कोडिएक पर बम्पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। अगर आप अभी कार खरीदते हैं तो आप लगभग 2.5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। इस बात की जानकारी स्कोडा ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भी दी है और आप ऑनलाइन कार बुक करके भी डिस्काउंट पा सकते हैं। कंपनी द्वारा यह डिस्काउंट 18 जुलाई 2024 से 24 जुलाई 2024 तक ही ऑफर किया जाएगा।
आ रही है नई कोडिएक
साल 2025 में स्कोडा नई कोडिएक को भारत में लॉन्च करेगी और इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया जा चुका है। हाल ही में नई कोडियाक 2025 को सेफ्टी में 5 स्टार रेटिंग भी मिली है। स्कोडा एक प्रीमियम SUV है और भारत में यह सिर्फ लॉरेन एंड क्लेमेंट 7 सीटर वेरिएंट में ही उपलब्ध है। कार में आपको 8 इंच की टचस्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हीटेड और वेंटिलेटेड सीट, 12 वे इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल सीट जैसे धाकड़ फीचर्स मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: LIC Bima Jyoti: 10 साल तक 10 हजार रुपये करें जमा, 15वें साल मिलेंगे लगभग 18 लाख रुपये
जबरदस्त है सेफ्टी
सेफ्टी की बात करें तो कार में 9 एयरबैग, ABS, हैंड्स फ्री पार्किंग असिस्टेंस और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। कार में 2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है और यह 190PS की ताकत और 320nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही आपको कार में इको, स्पोर्ट, स्नो, कम्फर्ट और नॉर्मल जैसे ड्राइव मोड्स भी ऑफर किये जाते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
Suzuki Access 125 का नया कारनामा, कंपनी ने इतने लाख लोगों को बेच दिया स्कूटर
Honda Amaze की पिछली जनरेशन पर छप्पर फाड़ डिस्काउंट, बंपर बचत का गोल्डन चांस
Hero Electric के खिलाफ शुरू होगी दिवाला कार्यवाही, NCLT ने दिया आदेश
2024 Kia Sonet की 1 लाख बिक्री पूरी हुई, सनरूफ वाले वेरिएंट की डिमांड करीब 80%
Osamu Suzuki का हुआ निधन, इन्होने लगाया भारतीयों को कार का चस्का
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited