Skoda Kodiaq: स्कोडा कोडिएक पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, लपक लिया तो बचेंगे 2.5 लाख तक

भारत में स्कोडा की फ्लैगशिप SUV कोडिएक को 7 साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके को सेलिब्रेट करने के लिए कंपनी अपनी प्रीमियम SUV पर 2.5 लाख रुपये तक का बम्पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। कंपनी द्वारा यह ऑफर 18 जुलाई से 24 जुलाई 2024 तक ही ऑफर किया जाएगा। 2025 में कंपनी नई कोडिएक SUV को भी भारत में लॉन्च करेगी।

स्कोडा कोडियाक पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, लपक लिया तो बचेंगे 2.5 लाख तक

Skoda Kodiaq: कार निर्माता कंपनी स्कोडा की फ्लैगशिप 7 सीटर SUV कोडिएक को भारत में 7 साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर कंपनी द्वारा कोडिएक पर बम्पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। अगर आप अभी कार खरीदते हैं तो आप लगभग 2.5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। इस बात की जानकारी स्कोडा ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भी दी है और आप ऑनलाइन कार बुक करके भी डिस्काउंट पा सकते हैं। कंपनी द्वारा यह डिस्काउंट 18 जुलाई 2024 से 24 जुलाई 2024 तक ही ऑफर किया जाएगा।

आ रही है नई कोडिएक

साल 2025 में स्कोडा नई कोडिएक को भारत में लॉन्च करेगी और इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया जा चुका है। हाल ही में नई कोडियाक 2025 को सेफ्टी में 5 स्टार रेटिंग भी मिली है। स्कोडा एक प्रीमियम SUV है और भारत में यह सिर्फ लॉरेन एंड क्लेमेंट 7 सीटर वेरिएंट में ही उपलब्ध है। कार में आपको 8 इंच की टचस्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हीटेड और वेंटिलेटेड सीट, 12 वे इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल सीट जैसे धाकड़ फीचर्स मिलते हैं।

End Of Feed