Skoda Kushaq और Slavia की कीमत में हुई कटौती, जान लीजिये नई कीमत

स्कोडा की कारों को भारत में काफी पसंद किया जाता है। फिलहाल भारत में स्कोडा की कुशाक, कोडियाक, सुपर्ब और स्लाविया कारें मौजूद हैं। अब हाल ही में कंपनी ने अपनी SUV कुशाक और स्लाविया की कीमत में कटौती का फैसला किया है। इसके साथ ही कंपनी ने इन कारों के वेरिएंट्स को नए नाम भी दिए हैं। आइये जानते हैं अब आपको स्कोडा की कुशाक और स्लाविया खरीदने के लिए कितने पैसे देने होंगे?

Skoda Cars Discount

Skoda Kushaq और Slavia की कीमत में हुई कटौती

Skoda Cars Discount: स्कोडा की कारों को भारत में काफी पसंद किया जाता है। अब हाल ही में स्कोडा इंडिया ने अपनी सेडान स्लाविया और SUV कुशाक की कीमत में कटौती की घोषणा की है। साथ ही कंपनी ने इन कारों के वेरिएंट्स को नए नाम भी दिए हैं। कीमत में कटौती के बाद जहां स्लाविया खरीदने के लिए अब आपको 10.69 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे, वहीं कुशाक की शुरुआती कीमत 10.89 लाख रुपये पर पहुंच गई है। कीमतों में हुई इस कटौती से पहले स्लाविया की शुरुआती कीमत 11.63 लाख रुपये तो कुशाक की शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपये हुआ करती थी।

स्कोडा कुशाक की नई कीमत
वेरिएंटमैन्युअलऑटोमैटिक
क्लासिक10.89 लाख रुपये------
ओनिक्स12.89 लाख रुपये13.49 लाख रुपये
सिग्नेचर14.19 लाख रुपये15.29 लाख रुपये
मोंटे कार्लो15.59 लाख रुपये16.69 लाख रुपये
प्रेस्टीज16.09 लाख रुपये17.19 लाख रुपये
स्कोडा स्लाविया की नई कीमत
वेरिएंटमैन्युअलऑटोमैटिक
क्लासिक10.69 लाख रुपये-------
सिग्नेचर13.99 लाख रुपये 15.09 लाख रुपये
प्रेस्टीज15.99 लाख रुपये17.09 लाख रुपये

क्यों कम की कीमत?

कंपनी का कहना है कि अपनी कारों को ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स तक पहुंचाने के लिए कंपनी ने यह फैसला किया है। साथ ही कंपनी ने यह भी बताया है कि कीमत में की गई यह कटौती एक सीमित समय तक ही लागू की जायेगी। हालांकि ऑफर की डेडलाइन को लेकर कंपनी ने कुछ भी साफ नहीं किया है। इसके साथ ही कंपनी ने कार के वेरिएंट को नए नाम भी दिए हैं।

यह भी पढ़ें: Kia Carnival 2024: पहाड़ों में टेस्टिंग करती नजर आई कार्निवल 2024, मिल सकते हैं ये धांसू फीचर्स

पुराने वेरिएंट, नए नाम

स्कोडा ने कुशाक और स्लाविया के वेरिएंट्स को नए नाम भी दिए हैं। पहले कार के वेरिएंट के नाम एक्टिव, एंबिशन और स्टाइल हुआ करते थे। वहीं अब एक्टिव वेरिएंट का नाम बदलकर क्लासिक, एंबिशन वेरिएंट का नाम बदलकर सिग्नेचर और स्टाइल वेरिएंट का नाम बदलकर प्रेस्टीज कर दिया गया है। यहां बताये गए वेरिएंट्स के साथ ही कुशाक में ओनिक्स और मोंटे कार्लो वेरिएंट भी मौजूद रहेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited