शानदार लुक वाला स्कोडा कुशक मैट एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, जानें शुरुआती कीमत

Skoda Auto India ने देश की सबसे सुरक्षित SUV में एक Kushaq का Matte Edition लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 16.19 लाख रुपये रखी गई है और दिखने में ये कार बहुत आकर्षक नजर आ रही है।

Skoda Kushaq Matt Edition Launched

कुशाक मैट एडिशन में मैट फिनिश में मशहूर कार्बन स्टील पेंट किया गया है।

मुख्य बातें
  • स्कोडा कुशक का मैट एडिशन लॉन्च
  • 16.19 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत
  • दिखने में बहुत आकर्षक है नई कार

Skoda Kushaq Matte Edition: स्कोडा ऑटो इंडिया ने 5 स्टार रेटिंग वाली सुरक्षित, क्रैश टेस्टेड कारों के बेड़े में ऑल-न्यू कुशाक मैट एडिशन की पेशकश की है। कुशाक पहला वाहन था, जो भारत के लिए निर्मित और दुनिया के लिए तैयार MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसे जुलाई 2021 में पेश किया गया था। स्लाविया के साथ कुशाक ने 2022 को स्कोडा ऑटो इंडिया के लिए सबसे बड़ा साल बना दिया था। इसी की बदौलत आज भारत यूरोप के बाहर स्कोडा ऑटो का सबसे बड़ा और विश्व का तीसरा सबसे बड़ा मार्केट है।

जोरदार फीचर्स से लैस एसयूवी

कुशाक मैट एडिशन में मैट फिनिश में मशहूर कार्बन स्टील पेंट किया गया है। ओआरवीएम, दरवाजों के हैंडल और रियर स्पॉलयर की चमकदार ब्लैक रंग से फिनिशिंग की गई है, जबकि इसके कॉन्ट्रास्ट में बॉडी में कार्बन स्टील शेड है। कार के कुछ अन्य तत्वों, जैसे ग्रिल, ट्रंक गार्निश और विंडो गार्निश की क्रोम से फिनिशिंग की गई है, जो इसे बाकी मैट बॉडी से अलग दिखाती है। स्कोडा साउंड सिस्टम 6 हाई परफॉर्मेंस स्पीकर्स और सबवूफर से लैस है। इस वाहन में वायरलेस स्मार्ट लिंक के साथ 25.4 सेमी का इनफोटेनमेंट सिस्टम है। इसमें स्कोडा प्ले ऐप्स के साथ ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो इंटरफेस की सुविधा भी यूजर्स को मिलती है।

ये भी पढ़ें : लीजिए पता लग गया... 5 दरवाजों वाली Mahindra Thar कब भारत में की जाएगी लॉन्च

नए-नए फीचर्स से लैस खूबसूरत कार

स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रैंड डायरेक्टर पेट्र सॉल्क ने कहा, "कुशाक जल्द ही मार्केट में अपने दो सफल वर्ष पूरे करेगी। हम लगातार अपनी कार में नए-नए अपडेट्स लेकर आ रहे हैं और उपभोक्ताओं के फीडबैक के आधार पर इसमें और फीचर जोड़ रहे हैं। हमारा इस दिशा में सबसे नया प्रयास मैट एडिशन है, जहां हम अपने समझदार उपभोक्ताओं के लिए नए-नए फीचर्स से लैस खूबसूरत कार ऑफर कर रहे हैं। इसके अलावा स्टाइल के नजरिए से भी इसमें काफी सुधार किए गए हैं। कुशाक मैट एडिशन के साथ हमें अपनी स्कोडा फैमिली में अन्य उपभोक्ताओं का स्वागत करने की भी उम्मीद है। हमने स्टैंडर्ड श्रेणी की कुशाक के साथ एसयूवी के निर्माण के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ ड्राइविंग की गतिशीलता और सुरक्षा के साथ अपनी विशेषज्ञता को और बढ़ाया है।"

कितना दमदार है एसयूवी का इंजन

कुशाक मैट एडिशन 1.0 टीएसआई और 1.5 टीएसआई इंजन दोनों में उपलब्ध है। 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 7-स्पीड डीएसजी में ट्रांसमिशन का विकल्प चुना जा सकता है। यहविशेष एडिशन केवल 500 गाड़ियों तक सीमित रहेगा। यह स्कोडा की फ्लैगशिप स्टाइल और विशिष्‍ट मोंटे कार्लो वैरिएंट्स के बीच का संस्करण है। स्कोडा ने कुशक एसयूवी के नए मैट एडिशन की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 16,19,000 रुपये रखी है जो टॉप माॉडल के लिए 19,39,000 रुपये तक जाती है।

5 स्टार रेटिंग हासिल करने वाली पहली Made In India कार

कुशाक ने सुरक्षा के क्षेत्र में उस समय एक बेंचमार्क स्‍थापित किया, जब कंपनी की कारों का अक्टूबर 2022 में ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (जीएनसीएपी) द्वारा क्रैश-टेस्‍ट किया गया। यह भारत में निर्मित पहली कार थी, जिनका नए और ज्यादा सख्त क्रैश टेस्ट प्रोटोकॉल के अनुसार परीक्षण किया गया। यह वयस्कों और बच्चों दोनों की सुरक्षा के लिहाज से भी 5 स्टार रेटिंग हासिल करने वाली भारत में बनी पहली कार है। स्लाविया के 29.71 की स्कोरिंग करने से पहले, सुरक्षा के लिहाज से कुशाक को सबसे ज्यादा 29.64 की रेटिंग मिली थी। कुशाक और स्लाविया वयस्कों और बच्चों के लिए डबल-5 स्टार रेटिंग के साथ सुरक्षा के लिहाज से चार्ट में टॉप पर बरकरार है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited