शानदार लुक वाला स्कोडा कुशक मैट एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, जानें शुरुआती कीमत

Skoda Auto India ने देश की सबसे सुरक्षित SUV में एक Kushaq का Matte Edition लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 16.19 लाख रुपये रखी गई है और दिखने में ये कार बहुत आकर्षक नजर आ रही है।

कुशाक मैट एडिशन में मैट फिनिश में मशहूर कार्बन स्टील पेंट किया गया है

मुख्य बातें
  • स्कोडा कुशक का मैट एडिशन लॉन्च
  • 16.19 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत
  • दिखने में बहुत आकर्षक है नई कार

Skoda Kushaq Matte Edition: स्कोडा ऑटो इंडिया ने 5 स्टार रेटिंग वाली सुरक्षित, क्रैश टेस्टेड कारों के बेड़े में ऑल-न्यू कुशाक मैट एडिशन की पेशकश की है। कुशाक पहला वाहन था, जो भारत के लिए निर्मित और दुनिया के लिए तैयार MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसे जुलाई 2021 में पेश किया गया था। स्लाविया के साथ कुशाक ने 2022 को स्कोडा ऑटो इंडिया के लिए सबसे बड़ा साल बना दिया था। इसी की बदौलत आज भारत यूरोप के बाहर स्कोडा ऑटो का सबसे बड़ा और विश्व का तीसरा सबसे बड़ा मार्केट है।

जोरदार फीचर्स से लैस एसयूवी

कुशाक मैट एडिशन में मैट फिनिश में मशहूर कार्बन स्टील पेंट किया गया है। ओआरवीएम, दरवाजों के हैंडल और रियर स्पॉलयर की चमकदार ब्लैक रंग से फिनिशिंग की गई है, जबकि इसके कॉन्ट्रास्ट में बॉडी में कार्बन स्टील शेड है। कार के कुछ अन्य तत्वों, जैसे ग्रिल, ट्रंक गार्निश और विंडो गार्निश की क्रोम से फिनिशिंग की गई है, जो इसे बाकी मैट बॉडी से अलग दिखाती है। स्कोडा साउंड सिस्टम 6 हाई परफॉर्मेंस स्पीकर्स और सबवूफर से लैस है। इस वाहन में वायरलेस स्मार्ट लिंक के साथ 25.4 सेमी का इनफोटेनमेंट सिस्टम है। इसमें स्कोडा प्ले ऐप्स के साथ ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो इंटरफेस की सुविधा भी यूजर्स को मिलती है।

End Of Feed