Skoda Kylaq Vs Hyundai Venue: वेन्यू के मुकाबले कायलाक में ये 5 फीचर्स हैं खास, जान लीजिये काम की बात
कुछ समय पहले ही जर्मन कार निर्माता कंपनी स्कोडा ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV कायलाक को भारत में लॉन्च किया है। इस कार के सबसे कड़े प्रतिद्वंदियों में ह्यून्दे की वेन्यू SUV भी शामिल है। आज हम यहां आपको ऐसे 5 फीचर्स के बारे में बता रहे हैं जो स्कोडा कायलाक में मिलते हैं लेकिन ह्यून्दे वेन्यू में ये फीचर्स नजर नहीं आते हैं।
वेन्यू के मुकाबले कायलाक में ये 5 फीचर्स हैं खास, जान लीजिये काम की बात
Skoda Kylaq Vs Hyundai Venue: भारत में SUVs की पसंद लगातार बढ़ रही है। कॉम्पैक्ट SUVs लोगों को अपनी तरफ लुभाने में सबसे आगे हैं। इसे देखते हुए बहुत सी कंपनियां आकर्षक कॉम्पैक्ट SUVs को मार्केट में पेश कर रही हैं। कुछ समय पहले ही जर्मन कार निर्माता कंपनी स्कोडा ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV, कायलाक को भारत में पेश किया था। मार्केट में मौजूद इस कार के सबसे बड़े और नामी प्रतिद्वंदियों में ह्यून्दे की वेन्यू SUV भी शामिल है। आज हम आपको 5 ऐसे फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको स्कोडा की कायलाक में तो मिलते हैं लेकिन ह्यून्दे की वेन्यू से यह फीचर्स गायब हैं।
बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम
अगर कार में लगी बड़ी स्क्रीन आपको अपनी तरफ आकर्षित करती है तो कायलाक आपको काफी पसंद आ सकती है। इस कार में 10.1 इंच की बड़ी टचस्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। दूसरी तरफ ह्यून्दे वेन्यू में आपको सिर्फ 8 इंच की टचस्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। हालांकि दोनों ही इंफोटेनमेंट सिस्टम्स वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले फीचर्स प्रदान करते हैं।
यह भी पढ़ें: LIC वेबसाइट पर हिंदी भाषा के उपयोग को लेकर विवाद, कंपनी ने ‘तकनीकी समस्या’ को बताया वजह
डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
स्कोडा कायलाक में आपको फुल्ली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है और यह 8 इंच बड़ा है। दूसरी तरफ ह्यून्दे वेन्यू में आपको सेमी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है और इसमें आपको ड्राइवर डिस्प्ले में मल्टी इन्फोर्मेशन डिस्प्ले (MID) मिलता है जो कि कलर्ड है।
इलेक्ट्रिक और वेंटिलेटेड सीट्स
स्कोडा कायलाक में आपको ड्राइवर और को-ड्राइवर की सीट्स इलेक्ट्रिक मिलती हैं। अब आप कहेंगे कि ह्यून्दे वेन्यू की फ्रंट सीट्स भी 4 वे एडजस्टेबल इलेक्ट्रिक सिस्टम के साथ आती हैं। जी हां, आप बिलकुल सही हैं लेकिन स्कोडा कायलाक की सीट्स 6 वे एडजस्टेबल सिस्टम के साथ आती हैं और इतना ही नहीं इनमें वेंटिलेटेड सीट्स का फीचर भी है जो वेन्यू से गायब है।
रेन सेंसिंग वाइपर्स
स्कोडा कायलाक में आपको ऑटोमैटिक रेन सेंसिंग वाइपर्स मिलते हैं। पानी की बूंदें शीशे पर गिरी नहीं कि वाइपर अपने आप काम करना शुरू कर देते हैं। लेकिन दूसरी तरफ ह्यून्दे वेन्यू में यह फीचर आपको नहीं मिलता है और बारिश होने पर आपको मैन्युअली अपनी कार के वाइपर्स का इस्तेमाल करना पड़ता है।
बड़े एलॉय व्हील्स
स्कोडा कायलाक में आपको 17 इंच के एलॉय व्हील्स मिलते हैं जो दिखने में खूबसूरत तो लगते ही हैं ये इस SUV को बेहतर लुक भी देते हैं। अगर ह्यून्दे वेन्यू की बात करें तो आपको 16 इंच के एलॉय व्हील्स ही मिलते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
Royal Enfield Goan Classic 350 आकर्षक कीमत पर लॉन्च, जानें नए में क्या-क्या मिला
भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में लॉन्च होगी नई e Vitara, मारुति सुजुकी की पहली EV
कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, आने वाली है Maruti Suzuki की नई जनरेशन Alto
3 दिन बाद लॉन्च होगी नई Mahindra XEV 9e, दिखाया इलेक्ट्रिक SUV का डिजाइन
Motoverse 2024: Royal Enfield Scram 440 से हटा पर्दा, मिला ज्यादा दमदार इंजन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited