Skoda Kylaq Vs Hyundai Venue: वेन्यू के मुकाबले कायलाक में ये 5 फीचर्स हैं खास, जान लीजिये काम की बात

कुछ समय पहले ही जर्मन कार निर्माता कंपनी स्कोडा ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV कायलाक को भारत में लॉन्च किया है। इस कार के सबसे कड़े प्रतिद्वंदियों में ह्यून्दे की वेन्यू SUV भी शामिल है। आज हम यहां आपको ऐसे 5 फीचर्स के बारे में बता रहे हैं जो स्कोडा कायलाक में मिलते हैं लेकिन ह्यून्दे वेन्यू में ये फीचर्स नजर नहीं आते हैं।

वेन्यू के मुकाबले कायलाक में ये 5 फीचर्स हैं खास, जान लीजिये काम की बात

Skoda Kylaq Vs Hyundai Venue: भारत में SUVs की पसंद लगातार बढ़ रही है। कॉम्पैक्ट SUVs लोगों को अपनी तरफ लुभाने में सबसे आगे हैं। इसे देखते हुए बहुत सी कंपनियां आकर्षक कॉम्पैक्ट SUVs को मार्केट में पेश कर रही हैं। कुछ समय पहले ही जर्मन कार निर्माता कंपनी स्कोडा ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV, कायलाक को भारत में पेश किया था। मार्केट में मौजूद इस कार के सबसे बड़े और नामी प्रतिद्वंदियों में ह्यून्दे की वेन्यू SUV भी शामिल है। आज हम आपको 5 ऐसे फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको स्कोडा की कायलाक में तो मिलते हैं लेकिन ह्यून्दे की वेन्यू से यह फीचर्स गायब हैं।

बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम

अगर कार में लगी बड़ी स्क्रीन आपको अपनी तरफ आकर्षित करती है तो कायलाक आपको काफी पसंद आ सकती है। इस कार में 10.1 इंच की बड़ी टचस्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। दूसरी तरफ ह्यून्दे वेन्यू में आपको सिर्फ 8 इंच की टचस्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। हालांकि दोनों ही इंफोटेनमेंट सिस्टम्स वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले फीचर्स प्रदान करते हैं।

End Of Feed