Kylaq नाम से लॉन्च की जाएगी Skoda की Compact SUV, जोरदार होगा मुकाबला

Skoda Kylaq Compact SUV: स्कोडा भारतीय मार्केट में नई कॉम्पैक्ट एसयूवी लेकर आ रही है जिसके नाम की घोषण अब कर दी गई है। इसे देश में स्कोडा केलक नाम से लॉन्च किया जाएगा जो पहले से जोरदार मुकाबले से भरे सेगमेंट में एंट्री करेगी। इसका टक्कर पंच और एक्सटर से होगी।

Skoda Kylaq Compact SUV

देश में इसका मुकाबला कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में पहले से अपनी धाक जमा चुकी कारों से होगा।

मुख्य बातें
  • Kylaq होगा नई Skoda कार का नाम
  • Compact SUV सेगमेंट में होगी लॉन्च
  • पंच और एक्सटर से करेगी मुकाबला

Skoda Kylaq Compact SUV: स्कोडा इंडिया ने कुछ समय पहले कॉम्पैक्ट एसयूवी का टीजर जारी करने के बाद अब इसके नाम की घोषणा कर दी है। ये नई कार स्कोडा केलक नाम से बेची जाएगी। इसके 2025 में कहीं लॉन्च किया जाने वाला है। इसके साथ पेट्रोल इंजन के विकल्प मिलेंगे और कंपनी की पूरी तरह इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ इसे भी पेश किया जाएगा। इस एसयूवी के साथ स्कोडा इंडिया उस सेगमेंट में एंट्री करने वाली है जहां इस समय सबसे तगड़ा मुकाबला जारी है। यानी देश में इसका मुकाबला कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में पहले से अपनी धाक जमा चुकी कारों से होगा। बताने की जरूरत नहीं कि ये सेगमेंट भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।

कितना दमदार है इंजन

स्कोडा इंडिया अपनी आगामी एसयूवी के साथ कुशक और स्लाविया जैसे कई मॉडल्स के पुर्जे देने वाली है। इस एसयूवी के साथ 1.0-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन दिया गया है जो मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलने वाला है। कंपनी ने ये जानकारी भी दी है कि अब भी स्कोडा का टार्गेट हैचबैक और सेडान के ग्राहक हैं। यानी जहां देश के ज्यादातर लोग अपने लिए नई कार के रूप में कॉम्पैक्ट और सबकॉम्पैक्ट एसयूवी चुन रहे हैं, वहीं हैचबैक में किफायती और सेडान में पैसा वसूल कारें पसंद की जा रही हैं।

ये भी पढ़ें : भारत में बिक नहीं रही, UAE के मार्केट में सुपरहिट हुई Maruti Suzuki Jimny; 6 महीने की वेटिंग

लुक और मुकाबला तगड़ा

स्कोडा ने इस एसयूवी की तमाम जानकारी पर पर्दा डाला हुआ है, लेकिन हालिया टीजर में कंपनी ने इसके चेहरे की झलक जरूर दिखाई है। इस टीजर में एसयूवी के स्प्लिट एलईडी हेडलैंप्स के साथ एलईडी डीआरएल, लंबे साइज का बोनट और इसपर रिजेस, आकर्षक व्हील अर्च्स और रूफ रेल्स नजर आए हैं। नई स्कोडा एसयूवी की जगह कंपनी के कार लाइनअप में कुशक के नीचे की होगी। भारतीय मार्केट में इसका जोरदार मुकाबला होने वाला है, क्योंकि सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में इसे टाटा नैक्सॉन, ह्यून्दे वेन्यू, किआ सॉनेट और महिंद्रा एक्सयूवी300 जैसी कारों से मुकाबला करना होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited