जेब में करोड़ों रुपये होने के बाद भी इस SUV को खरीदने के लिए चाहिए बुलंद किस्मत

Skoda India ने देश की सबसे सेफ SUV में एक Kushaq का Onyx Edition लॉन्च किया है. इसकी एक्सशोरूम कीमत 12.39 लाख रुपये है. कंपनी ने सीमित संख्या में इसका उत्पादन किया है और कई नए फीचर्स एसयूवी को मिले हैं.

स्कोडा कुशक ओनिक्स की एक्सशोरूम कीमत 12.39 लाख रुपये है

Skoda Kushaq Onyx Edition: स्कोडा ऑटो इंडिया ने देश की सबसे सुरक्षित एसयूवी में एक कुशक का नया टॉप मॉडल लॉन्च किया है जिसका नामम ओनिक्स है. स्कोडा कुशक ओनिक्स की एक्सशोरूम कीमत 12.39 लाख रुपये है और इसकी जगह एक्टिव और एंबिशन वेरिएंट के बीच की है. कंपनी ने इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को करीब 20 वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया है जिनमें एनिवर्सरी और मोंटी कार्लो एडिशन शामिल हैं. बता दें कि आपकी जेब में लाखों रुपये होने के बाद भी इसे खरीदने के लिए किस्मत बुलंद होना जरूरी है, क्योंकि ये सीमित संख्या में बनाई गई है.

संबंधित खबरें

कितने स्पेशल हैं इसके फीचर्स

संबंधित खबरें

स्कोडा कुशक ओनिक्स लिमिटेड एडिशन को कुछ कॉस्मैटिक बदलावों के साथ कई नए फीचर्स दिए गए हैं जिससे बाकी वेरिएंट्स से ये एसयूवी अलग होती है. सबसे पहले नजर में आता है साइड डीकल्स पर नए ग्राफिक्स, उसके बाद क्रिस्टललाइन एलईडी हेडलैंप्स के साथ डीआरएल. केबिन में झांक कर देखें तो यहां ग्राहकों को नई लैदरेट सीट्स, 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल मिलता है.

संबंधित खबरें
End Of Feed