भारत में शुरू हुई बिल्कुल नई Skoda Kylaq की बुकिंग, 8 लाख से भी कम कीमत

New Skoda Kylaq Booking Open: स्कोडा इंडिया ने नई काइलैक के लिए आधिकारिक बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.89 लाख रुपये है और अब ग्राहका स्कोडा की अधिकृत डील रशिप पर जाकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। नई काइलैक की डिलीवरी 27 जनवरी 2025 से शुरू होने वाली है।

कॉम्पैक्ट एसयूवी को आगामी 2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो में डिस्प्ले किया जाने वाला है

मुख्य बातें
  • स्कोडा काइलैक की बुकिंग शुरू
  • 7.89 लाख रुपये शुरुआती दाम
  • 27 जनवरी से मिलेगी डिलीवरी

New Skoda Kylaq Booking Open: स्कोडा ने भारतीय मार्केट में नई काइलैक कॉम्पैक्ट एसयूवी की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.89 लाख रुपये है और अब ग्राहका स्कोडा की अधिकृत डील रशिप पर जाकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। नई काइलैक की डिलीवरी 27 जनवरी 2025 से शुरू होने वाली है। कॉम्पैक्ट एसयूवी को आगामी 2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो में डिस्प्ले किया जाने वाला है। बिल्कुल नई सब फोर मीटर एसयूवी को जोरदार मुकाबले वाले सेगमेंट में कंपनी लाई है। इसके साथ 17-इंच के अलॉय व्हील्स मिले हैं।

जोरदार फीचर्स से लबालब

कीमत के हिसाब से स्कोडा ने काइलैक कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ भरपूर पैसा वसूल फीचर्स दिए हैं। इनमें डुअल डिजिटल स्क्रीन, पावर्ड ड्राइवर सीट, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, कनेक्टेड कार तकनीक, एंबिएंट लाइटिंग और 6 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम शामिल है। इसके अलावा सेफ्टी में भी ये जोरदार कार है, इसे 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, ट्रैक्शन कंट्रोल प्रोग्राम और आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, हेडरेस्ट और तीन पॉइंट सीटबेल्ट सभी यात्रियों के लिए दिए गए हैं। इसकी लंबाई 3.95 मीटर, व्हीलबेस 2.56 मीटर, 189 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस और 446 लीटर बूट स्पेस दिया गया है।

End Of Feed