सूरत ऑटो इंटरनेशनल एक्सपो में स्कोडा ने दिखाई नई इलेक्ट्रिक कार की झलक, जानिए रेंज और कीमत
सूरत अंतर्राष्ट्रीय ऑटो एक्सपो 2024 की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान ऑटोमोबाइल के दीवानों को बेसब्री से स्कोडा की इलेक्ट्रिक एसयूवी एपिक का इंतजार था। कंपनी ने हाल ही में इस कार के कॉन्सेप्ट की एक झलक लोगों के सामने पेश की है। आइये आपको इस कार के डिजाईन, रेंज और संभावित कीमत के बारे में सबकुछ बताते हैं।
स्कोडा ने दिखाई अपनी नई ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी की झलक
स्कोडा एपिक का डिजाईनस्कोडा एपिक बहुत हद तक स्कोडा की हैचबैक, फाबिया जैसी दिखती है। कार की DRL एलईडी है और यह T शेप की हैं। कार में सामने की तरफ स्किड-प्लेट ट्रीटमेंट भी देखने को मिलता है। इसके अलावा कार की रूफ पीछे की स्लोपिंग है और इस पर लगी रूफ-रेल फंक्शनल है। कार में पीछे की तरफ भी T शेप वाली टेललाइट देखने को मिलती है। इंटीरियर की बात करें तो कार के डिजाईन को काफी मिनिमलिस्टिक रखा गया है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में आपको टू-स्पोक स्टीयरिंग देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: ब्रेजा और ह्यून्दे वेन्यू को टक्कर देने के लिए किआ लाएगी ये SUV, शुरू हुई टेस्टिंग
क्या होगी रेंज और कीमत?इस कार की रेंज के बारे में बात करें तो कंपनी का कहना है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह कार 400 किलोमीटर तक की रेंज आपको प्रदान कर सकती है। स्कोडा एपिक में आपको 490 लीटर का बूट-स्पेस देखने को मिलता है और इस कार के डिजाईन में भी आपको काफी ‘सिम्पली क्लेवर’ फीचर्स देखने को मिलते हैं। कार की कीमत की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार को कंपनी 25 लाख से कम कीमत पर भारतीय मार्केट में उतार सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
डीलरशिप पहुंचना शुरू हुई नई Mahindra BE 6, अब ग्राहकों को मिलने लगेगी टेस्ट ड्राइव
नई Kia Syros की पिछली सीट्स होंगी रिक्लाइनर, छोटी कार में फैल के बैठ सकेंगे
Tata Tiago EV को मिला अपडेटे, 8 लाख रुपये से भी कम है शुरुआती कीमत
Toyota Urban Cruiser Electric SUV से हटा पर्दा, बहुत जल्द भारत में लॉन्च होगी EV
नई Kia Carnival पर मिलने लगी लंबी वेटिंग, 64 लाख रुपये है लिमोजिन की कीमत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited