Skoda Superb पर मिल रहा छप्परफाड़ डिस्काउंट, लपक लिया ऑफर तो बचेंगे 18 लाख रुपये
जानी मानी जर्मन कार निर्माता कंपनी स्कोडा (Skoda) ने अप्रैल 2023 में भारत में अपनी सेडान, स्कोडा सुपर्ब (Skoda Superb) को फिर से पेश किया था। फिलहाल देश के गिने-चुने शहरों में इस कार पर छप्परफाड़ डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। कंपनी द्वारा दिए जा रहे डिस्काउंट ऑफर का फायदा उठाकर आप 18 लाख रुपये तक का बेनिफिट प्राप्त कर सकते हैं। आइये स्कोडा सुपर्ब पर मिल रहे डिस्काउंट के बारे में सबकुछ जानते हैं।
Skoda Superb पर मिल रहा छप्परफाड़ डिस्काउंट
Skoda Superb: स्कोडा (Skoda) जर्मन कार निर्माता कंपनी है और भारत में कंपनी की कारों को काफी पसंद किया जाता है। स्कोडा ने अप्रैल 2023 में अपनी पॉपुलर सेडान सुपर्ब (Skoda Superb) को भारत में फिर से पेश किया था। स्कोडा सुपर्ब पर फिलहाल बंपर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। देश के विभिन्न शहरों में इस कार पर फिलहाल जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है। अप्रैल 2024 में कंपनी ने इस कार को ‘फुल इम्पोर्ट’ के तौर पर भारत में पेश किया था। हालांकि इम्पोर्ट किये गए सभी मॉडल्स साल 2023 में बनाए गए थे। कंपनी ने सुपर्ब की कुल 100 यूनिट्स को भारत में इम्पोर्ट किया था। स्कोडा सुपर्ब की कीमत भारत में फिलहाल 54 लाख रुपये है और कार पर 18 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। आइये इस डिस्काउंट के ऑफर के बारे में सबकुछ जानते हैं।
15 से 18 लाख का डिस्काउंट
कंपनी का दावा है कि स्कोडा सुपर्ब (Skoda Superb) की कुल 100 यूनिट्स में से अधिकतर बिक चुकी हैं। दूसरी तरफ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कई डीलरशिप पर अभी भी इस कार के कुछ मॉडल्स उपलब्ध हैं। फिलहाल केंद्रीय और उत्तरी भारत में इस कार की लगभग 20-25 यूनिट्स मौजूद हैं जिन्हें विभिन्न डीलरशिप द्वारा 15 से 18 लाख रुपये तक के डिस्काउंट के साथ ऑफर किया जा रहा है।
स्कोडा सुपर्ब में मिलेंगे धाकड़ फीचर्स
कंपनी ने स्कोडा सुपर्ब को भारत में बनना शुरू किया था लेकिन BS6 के स्टेज 2 से संबंधित नियम आ जाने के बाद कंपनी को इस कार के निर्माण को बंद करना पड़ा था। स्कोडा सुपर्ब के इम्पोर्ट किये गए मॉडल में एक्टिव टायर प्रेशर मॉनिटर, 9 एयरबैग, डायनामिक चेसिस कंट्रोल और 9 इंच बड़ी टचस्क्रीन वाला कोलंबस इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं। ये फीचर्स भारत में बनाई गई स्कोडा सुपर्ब में देखने को नहीं मिलते थे। भारत में बनाई गई स्कोडा सुपर्ब की कीमत लगभग 36 लाख रुपये थी और अब 15-18 लाख रुपये के डिस्काउंट के बाद इम्पोर्ट किये गए मॉडल की कीमत भी लगभग उतनी ही पड़ रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited