Skoda Superb पर मिल रहा छप्परफाड़ डिस्काउंट, लपक लिया ऑफर तो बचेंगे 18 लाख रुपये

जानी मानी जर्मन कार निर्माता कंपनी स्कोडा (Skoda) ने अप्रैल 2023 में भारत में अपनी सेडान, स्कोडा सुपर्ब (Skoda Superb) को फिर से पेश किया था। फिलहाल देश के गिने-चुने शहरों में इस कार पर छप्परफाड़ डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। कंपनी द्वारा दिए जा रहे डिस्काउंट ऑफर का फायदा उठाकर आप 18 लाख रुपये तक का बेनिफिट प्राप्त कर सकते हैं। आइये स्कोडा सुपर्ब पर मिल रहे डिस्काउंट के बारे में सबकुछ जानते हैं।

Skoda Superb पर मिल रहा छप्परफाड़ डिस्काउंट

Skoda Superb: स्कोडा (Skoda) जर्मन कार निर्माता कंपनी है और भारत में कंपनी की कारों को काफी पसंद किया जाता है। स्कोडा ने अप्रैल 2023 में अपनी पॉपुलर सेडान सुपर्ब (Skoda Superb) को भारत में फिर से पेश किया था। स्कोडा सुपर्ब पर फिलहाल बंपर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। देश के विभिन्न शहरों में इस कार पर फिलहाल जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है। अप्रैल 2024 में कंपनी ने इस कार को ‘फुल इम्पोर्ट’ के तौर पर भारत में पेश किया था। हालांकि इम्पोर्ट किये गए सभी मॉडल्स साल 2023 में बनाए गए थे। कंपनी ने सुपर्ब की कुल 100 यूनिट्स को भारत में इम्पोर्ट किया था। स्कोडा सुपर्ब की कीमत भारत में फिलहाल 54 लाख रुपये है और कार पर 18 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। आइये इस डिस्काउंट के ऑफर के बारे में सबकुछ जानते हैं।

15 से 18 लाख का डिस्काउंट

कंपनी का दावा है कि स्कोडा सुपर्ब (Skoda Superb) की कुल 100 यूनिट्स में से अधिकतर बिक चुकी हैं। दूसरी तरफ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कई डीलरशिप पर अभी भी इस कार के कुछ मॉडल्स उपलब्ध हैं। फिलहाल केंद्रीय और उत्तरी भारत में इस कार की लगभग 20-25 यूनिट्स मौजूद हैं जिन्हें विभिन्न डीलरशिप द्वारा 15 से 18 लाख रुपये तक के डिस्काउंट के साथ ऑफर किया जा रहा है।

End Of Feed