6 नवंबर को हटेगा नई Skoda Kylaq से पर्दा, Compact SUV सेगमेंट में करेगी मुकाबला

New Skoda Kylaq Debut Date: ये नई कार स्कोडा केलक नाम से बेची जाएगी और भारतीय मार्केट के लिए इस पर से 6 नवंबर को पर्दा हटाया जाएगा। इसके साथ पेट्रोल इंजन के विकल्प मिलेंगे और कंपनी मुकाबले के हिसाब से ये पैसा वसूल कार होगी।

देश में इसका मुकाबला कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में पहले से अपनी धाक जमा चुकी कारों से होगा

मुख्य बातें
  • Skoda ला रही Compact SUV
  • 6 नवंबर को भारत में हटेगा पर्दा
  • जोरदार मुकाबले से भरा सेगमेंट

New Skoda Kylaq Debut Date: स्कोडा इंडिया ने कुछ समय पहले कॉम्पैक्ट एसयूवी का टीजर जारी करने के बाद अब इसके नाम की घोषणा कर दी है। ये नई कार स्कोडा केलक नाम से बेची जाएगी और भारतीय मार्केट के लिए इस पर से 6 नवंबर को पर्दा हटाया जाएगा। इसके साथ पेट्रोल इंजन के विकल्प मिलेंगे और कंपनी मुकाबले के हिसाब से ये पैसा वसूल कार होगी। इस एसयूवी के साथ स्कोडा इंडिया उस सेगमेंट में एंट्री करने वाली है जहां इस समय सबसे तगड़ा मुकाबला जारी है। यानी देश में इसका मुकाबला कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में पहले से अपनी धाक जमा चुकी कारों से होगा।

कितना दमदार है इंजन

स्कोडा इंडिया अपनी आगामी एसयूवी के साथ कुशक और स्लाविया जैसे कई मॉडल्स के पुर्जे देने वाली है। इस एसयूवी के साथ 1.0-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन दिया गया है जो मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलने वाला है। कंपनी ने ये जानकारी भी दी है कि अब भी स्कोडा का टार्गेट हैचबैक और सेडान के ग्राहक हैं। यानी जहां देश के ज्यादातर लोग अपने लिए नई कार के रूप में कॉम्पैक्ट और सबकॉम्पैक्ट एसयूवी चुन रहे हैं, वहीं हैचबैक में किफायती और सेडान में पैसा वसूल कारें पसंद की जा रही हैं।

End Of Feed