Skoda Kushaq का नया और सस्ता वेरिएंट जल्द होगा लॉन्च, दमदार इंजन वाली SUV

Skoda Kushaq New Variant: स्कोडा इस एसयूवी का नया वेरिएंट लाने वाली है जो 1.5-लीटर टीएसआई इंजन के साथ और भी सस्ते दाम पर मिलेगा। इसके बाद ये दमदार इंजन के साथ फुल पैसा वसूल एसयूवी बन जाएगी। बता दें कि स्कोडा कुशक की कुल डिमांड में 85 फीसदी 1.0-लीटर के लिए आती है, ऐसे में 1.5-लीटर वेरिएंट की बिक्री भी बढ़ने की उम्मीद है।

स्कोडा इस एसयूवी का नया वेरिएंट लाने वाली है जो 1.5-लीटर टीएसआई इंजन के साथ और भी सस्ते दाम पर मिलेगा

मुख्य बातें
  • आ रहा स्कोडा कुशक का वेरिएंट
  • 1.5-लीटर इंजन वाली है एसयूवी
  • कम दाम पर देश में लॉन्च होगा

Skoda Kushaq New Variant: स्कोडा ऑटो इंडिया ने हाल में नई काइलैक कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करके मार्केट में खलबली मचा दी है। अब कंपनी इसे अपनी मौजूद कुशक एसयूवी से अलग दिखाने के लिए कुशक का नया और सस्ता वेरिएंट लॉन्च करने वाली है। स्कोडा इस एसयूवी का नया वेरिएंट लाने वाली है जो 1.5-लीटर टीएसआई इंजन के साथ और भी सस्ते दाम पर मिलेगा। इसके बाद ये दमदार इंजन के साथ फुल पैसा वसूल एसयूवी बन जाएगी। बता दें कि स्कोडा कुशक की कुल डिमांड में 85 फीसदी 1.0-लीटर के लिए आती है, ऐसे में 1.5-लीटर वेरिएंट की बिक्री भी बढ़ने की उम्मीद है।

कितनी बदली कुशक और स्लाविया

स्कोडा इंडिया ने कुशक एसयूवी को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। 2024 स्कोडा कुशक तीन वेरिएंट्स - एक्टिव, एंबिशन और स्टाइल में पेश की गई है। ये एसयूवी 1.0-लीटर और 1.5-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन के साथ आई है। इंजन विकल्पों के साथ ग्राहक 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और 7-स्पीड डीएसजी ट्रांसमिशन चुन सकते हैं। कुल मिलाकर दमदार इंजन के साथ स्मूद ड्राइव के लिए तीन गियरबॉक्स के विकल्प भी उपलब्ध कराए गए हैं। ये काफी दमदार एसयूवी है जो अपने परफॉर्मेंस के लिए देशभर में पॉपुलर है।

End Of Feed