Skoda India की नई कॉम्पैक्ट SUV 21 अगस्त को होगी पेश, आकर्षक होगी कीमत

Skoda New Compact SUV: स्कोडा 21 अगस्त 2024 को भारतीय मार्केट में नई कॉम्पैक्ट एसयूवी पेश करने वाली है। ये स्कोडा के इंडिया 2.0 प्रोग्राम के तरह तीसरा प्रोडक्ट होगी जिसे जल्द लॉन्च किया जाएगा। भारत में इस कार का मुकाबला ब्रेजा, फ्रॉन्क्स, एक्सयूवी 3एक्स0 और वेन्यू से होने वाला है।

स्कोडा इंडिया उस सेगमेंट में एंट्री करने वाली है जहां इस समय सबसे तगड़ा मुकाबला जारी है

मुख्य बातें
  • स्कोडा ला रही नई कॉम्पैक्ट एसयूवी
  • 21 अगस्त को भारत में होगी शोकेस
  • जोरदार मुकाबले वाला है ये सेगमेंट

Skoda New Compact SUV: स्कोडा इंडिया ने कुछ समय पहले ही नई कॉम्पैक्ट एसयूवी का टीजर जारी किया था जिसके डेब्यू की तारीख का अब ऐलान कर दिया गया है। कंपनी भारतीय मार्केट में 21 अगस्त 2024 को नई एसयूवी से पर्दा हटाने वाली है। इसके साथ पेट्रोल इंजन के विकल्प मिलेंगे और कंपनी की पूरी तरह इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ इसे भी पेश किया जाएगा। स्कोडा ने अब तक इस सब-4 मीटर एसयूवी का नाम उजागर नहीं किया है, लेकिन कंपनी ने बताया है कि इन पांच नामों - केलाक, केमाक, केरॉक, करिक और क्विड में से कोई इस नई कार को दिया जा सकता है। यानी स्कोडा इंडिया उस सेगमेंट में एंट्री करने वाली है जहां इस समय सबसे तगड़ा मुकाबला जारी है।

कितना दमदार है इंजन

स्कोडा इंडिया अपनी आगामी एसयूवी के साथ कुशक और स्लाविया जैसे कई मॉडल्स के पुर्जे देने वाली है। इस एसयूवी के साथ 1.0-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन दिया गया है जो मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलने वाला है। कंपनी ने ये जानकारी भी दी है कि अब भी स्कोडा का टार्गेट हैचबैक और सेडान के ग्राहक हैं। यानी जहां देश के ज्यादातर लोग अपने लिए नई कार के रूप में कॉम्पैक्ट और सबकॉम्पैक्ट एसयूवी चुन रहे हैं, वहीं हैचबैक में किफायती और सेडान में पैसा वसूल कारें पसंद की जा रही हैं।

End Of Feed